Photo बड़ी खबर: सीएम भूपेश बघेल बाजार पहुंचे, व्यापारियों ने कहा- पहली बार सीएम को देखा दिवाली की खरीददारी करते
रायपुर। धनतेरस पर सीएम भूपेश बघेल दिवाली की खरीदी करने के लिए गोलबाजार पहुंचे हैं। वे स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये और मटकी खरीद रहे हैं। लोगों ने लौंग इलायची खिलाकर उनका स्वागत किया। सीएम ने दिवाली पूजन सामग्री भी खरीदी। सीएम को बाजार में खरीददारी करते देखकर व्यापारियों ने कहा कि वे पहली बार किसी सीएम को दिवाली की खरीददारी करते देख रहे हैं।
बता दें कि धनतेरस के दिन खरीदी का रिवाज है। स्थानीय कुम्हारों के बनाए दीये और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीएम बघेल दल-बल के साथ खरीददारी करने निकले हैं।
सीएम ने गुजराती मिष्ठान्न भंडार से मिठाई की खरीदी भी की। उनके साथ मेयर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा भी हैं।
सीएम ने हिंद स्पोर्टिंग मैदान स्थित अस्थाई पटाखा दुकान से करीब एक हजार रुपए के पटाखे खरीदे।
इससे पहले सीएम ने दिवाली की परंपरा के अनुसार चिरई चुगनी यानी धान की झालर लगाने की रस्म पूरी की।