CG -गैंगरेप: 13 वर्षीया किशोरी से गैंगरेप..दो नाबालिग समेत चार गिरफ़्तार.. एक की तलाश जारी..

बलरामपुर,22 सितंबर 2021। तीन दिन पहले गणेश विसर्जन देखने सहेली के साथ गई तेरह वर्षीया किशोरी के साथ दो नाबालिग समेत पाँच लोगों ने गैंगरेप किया। घटना की रिपोर्ट कल देर शाम दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।
घटनाक्रम शंकरगढ इलाक़े का है, जहां गणेश विसर्जन देख रही किशोरी को सहेली किसी काम से छोड़कर गई जिसके बाद परिचित किशोर आया और उसे सहेली बुला रही है कह कर ले गया। जैसे ही खेत के पास किशोरी पहुंची, वहाँ पहले से मौजुद चार आरोपियों ने क़ब्ज़े में ले लिया और गैंगरेप कर दिया।
वारदात से किशोरी बेहोश हो गई थी, किशोरी माता पिता के साथ कल देर शाम थाने पहुँची और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। शंकरगढ पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया है इनमें दो नाबालिग हैं जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।