Begin typing your search above and press return to search.

CG कर्मचारी बिग ब्रेकिंग : 50 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी ही आयेंगे अब दफ्तरों में ….कोरोना को लेकर GAD ने जारी किया रोस्टर नियम निर्देश… पढ़िये और क्या गाईडलाइन की गयी है जारी ..

CG कर्मचारी बिग ब्रेकिंग : 50 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी ही आयेंगे अब दफ्तरों में ….कोरोना को लेकर GAD ने जारी किया रोस्टर नियम निर्देश… पढ़िये और क्या गाईडलाइन की गयी है जारी ..
X
By NPG News

रायपुर 1 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरनाक रफ्तार के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मंत्रालय व इंद्रावती भवन में 50 प्रतिशत ही कर्मचारी आयेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागों में 50 प्रतिशत रोस्टर नियम को लागू कर दिया है। नियम के मुताबिक 50 प्रतिशत कर्मचारी ही मंत्रालय व इंद्रावती भवन आयेंगे, बाकी के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेंगे। सप्ताहिक रोस्टर के तहत कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। अनुभाग अधिकारी एवं उसके नीचे अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाना होगा। आदेश पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

वहीं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अधीक्षक स्तर के अधिकारी सप्ताहिक रोस्टर के तहत काम करेंगे, जबकि बाकी के अधिकारी पूर्व की भांति ही आफिस आयेंगे। कर्मचारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो यथासंभव अपने वाहन से ही दफ्तर आयें। दरअसल मंत्रालय बस से आने वाले कर्मचारियों की शिकायत थी कि बस में क्षमता से ज्यादा कर्मचारियों को बैठाया जाता है, जिसकी वजह से कर्मचारियों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।

बसों में भी आधे कर्मचारियों को ही बैठाया जायेगा। बैठकों के बजाय राज्य सरकार ने आनलाइन बैठकों के निर्देश दिये हैं।

आदेश पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

Next Story