CG-डबल मर्डर मिस्ट्रीः प्रतिष्ठित कारोबारी दंपति के मर्डर के बाद लाखों रुपए के साथ सोने-चांदी के जेवरात की लूट भी? एसपी पहुंचे मौके पर, जांच के राडार में राईस मिल के स्टाफ और मित्तल करीबी भी

रायगढ़, लैलूंगा, 23 सितंबर 2021। लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यापारी दंपति की मौत ने लोगों को हिला दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा लैलूंगा पहुंच गए हैं। पता चला है, पति-पत्नी की हत्या के बाद घर से बड़ी रकम के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात भी पार किया गया है।
ज्ञातव्य है, आज सुबह मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू मित्तल का शव पलंग पर पड़ा मिला। दोनों की हत्या के बाद आलमारी समेत घर के सामान को पूरा बिखेर दिया गया। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद घर को पूरा खंगाल दिया गया। सारी चीजें बिखरी पड़ी मिलीं।
मित्तल का राईस मिल का बड़ा कारोबार है। वे लैंलूंगा ही नहीं, आसपास के इलाके के बड़े व्यापारी माने जाते थे। कांग्रेस के भी प्रभावशाली नेताओं में उनकी गिनती होती थी। सरकार ने उन्हें एल्डरमैन अपाइंट किया था। उनकी बहू लैलूंगा नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं।
घटना के दौरान फर्स्ट फ्लोर के कमरे में बेटा-बहू सो रहे थे। लेकिन, किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस को अंदेशा है कि मित्तल का घर जिस लोकेशन में है, वहां किसी सामान्य अपराधी या जो नहीं जानता होगा, उनका पहुंचना संभव नहीं। लिहाजा, शक है कि कोई परिचित आदमी इस वारदात में शामिल रहा होगा। पुलिस की जांच के राडार में राईस मिल का स्टाफ भी शामिल है। वहीँ इस हत्या को आपसी रंजिश की आशंका से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
मित्तल काफी संपन्न कारोबारी थे। उनके करीबियों का कहना है हत्या के बाद बड़ी लूट को भी अंजाम दिया गया। इसमें रुपए के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकरी ने बताया कि कई बार चोरी करने घुसे व्यक्ति को अगर घर वाले पहचान लेते हैं, तब इस तरह की वारदात होती है। बहरहाल, एसपी के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गई है।