CG ब्रेकिंग : ब्लैक फंगस का खतरा और बढ़ा….अब इस जिले में गंभीर हालत में भर्ती कराये गये कई मरीज….दो की हालत बेहद गंभीर

बिलासपुर 17 मई 2021। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रायपुर, दुर्ग, महासमुंद के बाद अब बिलासपुर में भी बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज मिल रहे हैं। आज बिलासपुर में तीन ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। सभी को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है। ब्लैक फंगस के तीन मरीजों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
शाम करीब चार बजे अस्पताल में कराये गये भर्ती मरीजों में दो महिला और एक पुरूष शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज में एक महिला बिलासपुर के रतनपुर की, एक महिला गौरेला,पेंड्रा मरवाही की और एक पुरूष जांजगीर चांपा के हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि प्रदेश में 50 के करीब मरीज अब तक सामने आ चुके हैं।
राज्य सरकार ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ दवाईयों के इंतजाम के भी निर्देश दिये हैं। दुर्ग में रविवार को एक व्यक्ति की नाक काटकर जान बचानी पड़ी थी। ज्यादातर ब्लैक फंगस के मरीजों की आंखों में परेशानी बतायी जा रही है।