Begin typing your search above and press return to search.

CG ब्रेकिंग: बड़ा ट्रेन हादसा टला… जब खुद ही चल पड़ी ट्रेन, सड़क पर बस की तरह दौड़ती आई नजर… देखें VIDEO

CG ब्रेकिंग: बड़ा ट्रेन हादसा टला… जब खुद ही चल पड़ी ट्रेन, सड़क पर बस की तरह दौड़ती आई नजर… देखें VIDEO
X
By NPG News

बिलासपुर 16 अगस्त 2021। बिलासपुर में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां पर एक ट्रेन का इंजन बाईपास गेट के पास डेड इंड को तोड़ते हुए सड़क पर आ गई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं इस हादसे में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ट्रेन के इंजन में चालक भी मौजूद नहीं था।

जानकारी के मुताबिक, तारबाहर बाईपास के पास रेलवे का इलेक्ट्रिक लोको शेड है। जहां से मेंटनेंस के बाद रेल इंजन को बाईपास लाइन के डेड इंड में खड़ा किया गया था। इस दौरान सोमवार दोपहर को अचानक रेल इंजन ढुलने लगा और डेड इंड को तोड़ते हुए बाईपास लाइन के किनारे सड़क पर आ गई। करीब 500 मीटर तक इंजन सड़क में दौड़ती रही। ट्रैक, ग्रील और स्टॉपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बता दें बाईपास फाटक होने के कारण दिनभर वहां से लोगों को आवागमन होता है। ऐसे में हादसे में कई लोगों की जान बाल बाल बची है। समय रहते लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने हादसे के जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Next Story