Begin typing your search above and press return to search.

CG ब्रेकिंग : दर्दनाक सड़क हादसे में 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत…..ससुराल के समारोह में शामिल होने कार से जा रहा था पूरा परिवार…. पानी भरे गड्ढ़े में कार डूबी, 7 लोगों में 5 की मौके पर ही मौत

CG ब्रेकिंग : दर्दनाक सड़क हादसे में 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत…..ससुराल के समारोह में शामिल होने कार से जा रहा था पूरा परिवार…. पानी भरे गड्ढ़े में कार डूबी, 7 लोगों में 5 की मौके पर ही मौत
X
By NPG News

रायपुर 8 अगस्त 2021। यूपी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 5 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है। हादसे के वक्त कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के वक्त कार छत्तीसगढ़ से ये परिवार अपने रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मऊ के मधुबन जा रहा था, इसी बीच दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर बेलौली सोनबरसा गांव के करीब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गडढे में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर फुलवारिया गांव निवासी महेश और उनके भाई दिनेश छत्तीसगढ़ में नौकरी करते हैं। महेश एक कोल कंपनी में ब्रांच मैनेजर हैं जब कि उनके भाई दिनेश आर्मी में हैं। महेश मोदनवाल छत्तीसगढ़ के चिरमिरी जनपद में कोल फील्ड में मैनेजर हैं। उनकी ससुराल मधुबन नगर पंचायत में है। वह गोरखपुर के चौरीचौरा फुलवरिया के रहने वाले हैं। वह कई साल से चिरमिरी में ही परिवार सहित रहते हैं। उनकी पत्नी ममता, बेटा मयंक, बेटी सानियां हैं। इसमें तीनों की मौत हो चुकी है। उनके भाई दिनेश मोदनवाल आर्मी में हैं। उनकी पत्नी दीपिका मोदनवाल भी गाड़ी में थीं। उनके दो बच्चे सौम्य व माही की मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि गाड़ी महेश ही चला रहे थे। उनकी ससुराल मधुबन में प्रेम मोहन के यहां है। यहीं पर सीधे छत्तीसगढ़ से वो आ रहे थे। उनकी पत्नी, दो बच्चे, भाई के दो बच्चों की मौत हुई है। भाई की पत्नी और वह खुद हल्के रूप से घायल हैं।

घटना करीब रात 2 बजे के बतायी जा रही है। मऊ के मधुबन नगर पंचायत के दुबारी मोड़ निवासी प्रेम मोदनवाल के घर वो आने वाले थे। रात होने की वजह से वो पानी भरे गडढे को नहीं देख पाये। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन रात का समय होने से राहत और बचाव कार्य भी नहीं हो सका। पुलिस ने देर रात में ही कोशिश कर लोगों के शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना दी। सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के रिश्तेदार और अन्य लोग मौजूद रहे।

इस कार में सवार चिरमिरी के रहने वाले महेश की पत्नी ममता 50 वर्ष, उनके पुत्र मयंक 5 वर्ष, पुत्री तानिया 9 वर्ष, भाई दिनेश के पुत्री माही 3 वर्ष, पुत्र दिव्यांश 7 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे महेश, दिनेश की पत्नी दीपिका गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर सुनकर दोहरीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर से क्षेत्र में रात को हड़कंप मच गया। प्रमोद मोदनवाल का परिवार भी रोते बिलखते अपने रिश्तेदारों के शवों को देख रहा था। मासूम बच्चों का शव देखकर किसी का भी कलेजा दहल जा रहा था।पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि कार अनियंत्रित हो गई सड़क के किनारे लगभग 5 फीट गहरा पानी भरा हुआ था उसमें जाकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने लाशों को कार के बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया।

Next Story