CG AUDIO : “अरे बकलंठ सुन….भोसी##… डिप्टी कलेक्टर बना है…मादर###…मारेंगे जूता ठीक हो जायेगा”…..विधायक का डिप्टी कलेक्टर के साथ गाली-गलौज करते AUDIO हुआ वायरल…. अफसरों से हुई शिकायत
बलरामपुर 19 अगस्त 2021। विधायक बृहस्पति सिंह का अफसरों को गाली-गलौज करते एक आॉडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मछली पालन के लिए पट्टा आवंटन आदेश से नाराज रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह डिप्टी कलेक्टर को गाली देते वीडियो में साफ सुने जा रहे हैं। अब इस मामले में पीड़ित डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर-एसडीएम से शिकायत की है और प्रक्रियाओं के तहत मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया की बात कही है।
पूरा मामला दलको झील में मछली पालन के आवंटन पट्टा से जुड़ा है। कलेक्टर कोर्ट के निर्देश के बाद डिप्टी कलेक्टर ने 10 साल के लिए गंगा मछुआ समिति को पट्टा आवंटित किये जाने का आदेश दिया गया। इस मामले में 2019 से विवाद चल रहा था। विरोधी पक्ष की दावेदारी से बीच जब पूर्व के तर्ज पर गंगा मछुआ सहकारी समिति के लिए मछलीपालन का आवंटन पट्टा जारी किया गया तो नाराज विधायक बृहस्पति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर को फोन लगाकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
इस मामले में जब NPG ने डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक से संपर्क किया, तो उन्होंने भी कहा कि कल शाम विधायक बृहस्पति सिंह ने उन्हें फोन किया था और उसके बाद गाली गलौज की थी। इस मामले में कलेक्टर व एसडीएम दोनों को उन्होंने शिकायत की है।
देर शाम फोन कर बृहस्पति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर को कहा…
डिप्टी कलेक्टर –कलेक्टर साहब का आदेश उसमें आया था महोदय जी…
विधायक- अरे यार, उसमें फैसला कलेक्टर के कोर्ट ने दिया
डिप्टी कलेक्टर- जी कलेक्टर कोर्ट ने दिया है।
विधायक- आप डिप्टी कलेक्टर हो… तो सारी धाराओं को पढ़कर आया होगा ना
डिप्टी कलेक्टर – जी
विधायक- किसी भी फैसले के बाद, सीधे फांसी हैंग करने का होता है क्या ? अपील टाइप का अवधि होता है।
डिप्टी कलेक्टर – जी
विधायक – अपील अवधि खत्म हो गयी थी ?…
डिप्टी कलेक्टर- खत्म तो नहीं हुई थी, लेकिन स्टे आर्डर भी तो नहीं था
विधायक- … तो कैसे जारी कर दिये बेवकूफ
डिप्टी कलेक्टर – स्टे आर्डर भी तो नहीं था सर
विधायक – जब वो कमिश्नर के लिए वो स्टे के लिये गया है, अपील अवधि उसके पास सुरक्षित है, फिर उसके पहले पट्टा जारी कर दिया।
डिप्टी कलेक्टर – अच्छा
विधायक – कैसे जारी कर दिया वो, अरे बकलंठ सुन….भोसी##… डिप्टी कलेक्टर बना है…मादर###…मारेंगे जूता ठीक हो जायेगा मादर###
डिप्टी कलेक्टर- आप गाली मत दीजिये.. गाली मत दीजिये…
विधायक की तरफ से गाली-गलौज के बाद डिप्टी कलेक्टर ने फोन कट कर दिया। इधर इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने तुरंत एसडीएम और कलेक्टर को शिकायत दर्ज करायी।
इधर इस मामले में डिप्टी कलेक्टर एनपीजी से बातचीत में कहा कि वो फिजियोथेरेपी सेंटर में देर शाम थे, उसी दौरान विधायक बृहस्पति सिंह का फोन आया ता। फोन पर पट्टा को लेकर बातचीत के दौरान उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज किया। उन्होंने कहा कि
विधायक जी ने मेरे साथ गाली-गलौज किया, मैं उस वक्त डाक्टर के साथ मौजूद था, जिस तरह की बातें उन्होंने की, वो मेरे लिए काफी अप्रत्याशित था। मैने उसी वक्त कलेक्टर और एसडीएम से इसकी शिकायत की है। मैं एक लोक सेवक हूं और जो भी होगा प्रक्रियाओं के तहत ही अधिकारियों को विश्वास में लेकर करूंगा।
इधर विधायक का इस तरह डिप्टी कलेक्टर के साथ गाली गलौज करते आडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।