Begin typing your search above and press return to search.

CG-अपहरण के बाद म्यूजिशियन की हत्या: 1 लाख 60 हजार और एक्टिवा के लिए उतारा मौत के घाट, 6 गिरफ्तार

CG-अपहरण के बाद म्यूजिशियन की हत्या: 1 लाख 60 हजार और एक्टिवा के लिए उतारा मौत के घाट, 6 गिरफ्तार
X
By NPG News

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने म्यूजिशियन की हत्या के सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया है। मृतक नीलेश की हत्या उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी। आरोपियों के हत्या करने का तरीका इतना खौफनाक था कि जिसे सुनकर पुलिसवालों भी हैरान रह गए। छह आरोपियों ने पहले मिलकर नीलेश का अपहरण किया इसके बाद उसे एक नर्सरी में लेजाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने एक मकान में लेजाकर मृतक के शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए और फिर अलग अलग जगहों में फेंक दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने छह के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव का के बाकी गायब हिस्सों की तलाश कर रही है।

ये था मामला

दरअसल, 17 अक्टूबर को स्मृति नगर चौकी, सुपेला थाना में नितेश डाहरे नाम के युवक ने अपने भाई नीलेश के गुमसुदगी की खबर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक उसका भाई नीलेश म्यूजिशियन था और म्यूजिक एलबम बनाने का काम करता था। 7 अक्टूबर से नीलेश को कॉल लगाया जा रहा है पर वो कॉल उठा नहीं रहा है। इस शिकायत के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने ASP संजय ध्रुव और क्राइम की टीम को जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस में भी मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता युवक की तलाश उसके कॉल लोकेशन के आधार पर शुरू की।

सीडीआर से मिला सुराग

सिमगा के ग्राम कचकोन में सीडीआर से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। इंवेस्टीगेशन के आधार पर ही मृतक नीलेश के परिचित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से उन संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में पहले तो आरोपी पुलिस को घुमाते रहे, जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपियों ने तीन अन्य के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उधारी की रकम और एक्टिवा के लिए हत्या

घटना में शामिल आरोपी मोण्टू व वरूण से मृतक नीलेश ने करीब 1,60,000 रूपये भी ले रखे थे। साथ ही मोण्टू का एक एक्टीवा भी अपने पास रखा था, जो दे नही रहा था। जब भी ये एक्टीवा लेने जाते थे तो मृतक नीलेश पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी देता था। इसी बात से नाराज होकर मोण्टू, जो कि एक कुख्यात अपराधी है ने अपने गैंग के वरूण, भोजराम व अन्य के साथ मिलकर किराये की एक अर्टिका कार बुक की। भिलाई आकर मृतक नीलेश को 7 अक्टूबर को अपहरण कर ग्राम कचकोन(सिमगा) में एक नर्सरी में ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मनीष निवासी कचकोन के घर लाकर मृतक के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हे अलग-अलग चार बोरों में भर कर अलग-अलग स्थानो पर डिस्पोज कर दिये।

अपराधियों की गैंग

सभी आरोपी कुख्यात है जिनके विरूद्ध आस-पास क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से डरता है। इसने अपने जैसे ही एक अपराधियों की गैंग बना रखी है जो इसके जैसे ही कट्टर अपराधी है। आरोपियों के गैंग के कब्जे से अलग-अलग जगहो से 2 नग नकली पिस्टल, तलवार, चाकू, फरसा और कई अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किये गये है। जो संभवतः ये लोगो को डराने धमकाने व अपराध करने में उपयोग करते थे। आरोपीगण के पूरे गैंग पकड़े जाने से आस-पास के ग्रामवासियों ने खुले शब्दो में भिलाई पुलिस की प्रशंसा की है तथा राहत की सांस ली है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 364, 201, 120बी, 147, 148, 342, 109 भादवि के तहत दर्ज किया गया है। पकडे गए आरोपियों में...

(1) अमरजीत उर्फ मोण्टू पिता कृष्णा महेश्वरी

(2) हरेन्द्र उर्फ फोकली पिता कृष्णा महेश्वरी

(3) वरूण सोनकर पिता भगतराम सोनकर

(4) भोजराम निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद

(5) मनीष राव गायकवाड़ पिता संतोष राव

(6) भूपत साहू पिता गणेश साहू साकिनान कचकोन थाना सिमगा जिला- बलौदा बाजार।

Next Story