Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, इस तारीख से शुरू होगी घरेलू उड़ाने… सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ मिली इजाजत

लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, इस तारीख से शुरू होगी घरेलू उड़ाने… सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ मिली इजाजत
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 मई 2020। कोरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन का चौथा चरम जारी है। इस बीच सरकार देश की रुकी हुई गति को धीरे-धीरे रफ्तार देने में जुटी हुई है। लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने रेलवे के बाद अब डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी है। देश के सभी हवाईअड्डों और डोमेस्टिक एयरलाइंस को 25 मई से पहले सभी तैयारी पूरी कर लेने के लिए कहा गया है।

बता दें कि देश में जो लॉकडाउन-4 लागू है वो 31 मई तक है लेकिन इस दौरान ही घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा. सभी एयरपोर्ट को 25 मई से सेवा देने के लिए तैयार रहने की सूचना दे दी गई है।”

Next Story