Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना संकट पर SC में केंद्र सरकार का हलफ़नामा पेश.. खराब सर्वर की वजह से टली सुनवाई… गुरुवार को होगी सुनवाई

कोरोना संकट पर SC में केंद्र सरकार का हलफ़नामा पेश.. खराब सर्वर की वजह से टली सुनवाई… गुरुवार को होगी सुनवाई
X
By NPG News

रायपुर/नई दिल्ली,10 मई 2021। कोरोना मसले को लेकर सर्वोच्च अदालत में सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई है। ख़राब सर्वर की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार ने हलफ़नामा पेश किया है । इस हलफ़नामे को लेकर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा
“ हलफ़नामा अख़बार में पढ़ना आसान था.. हालाँकि यह हमारे लिए था.. ख़ैर हम गंभीरता से पढ़ेंगे”
केंद्र सरकार ने कल हलफ़नामा पेश किया था। इस हलफ़नामे में केंद्र सरकार ने टीकाकरण नीति से लेकर हर उस बिंदु पर अपना पक्ष रखा है जिसे लेकर सर्वोच्च अदालत नीतियों को प्रश्नांकित कर रही है।
केंद्र सरकार ने 218 पन्नों के हलफ़नामा पेश किया है। इस हलफ़नामे में दावा है कि सौ दिन कोविड सेवा देने वालों को इंसेटिव देने और वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने जैसे दावे हैं।
केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर सर्वोच्च अदालत से कहा है
“बडे जनहित में यह फ़ैसला कार्यपालिका पर छोड़ दें.. किसी भी न्यायिक हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है..विशेषज्ञ और वैज्ञानिकों की सलाह पर वैक्सीन नीति तय की गई है..”
केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया है कि वैक्सीन की क़ीमत सभी राज्यों को समान दरों पर मिलेगी, केंद्र को कम क़ीमत पर वैक्सीन मिलने के सवाल पर इस हलफ़नामे में बताया गया है कि केंद्र की ओर से बड़े ऑर्डर और एडवांस राशि कंपनी को दी गई है।

Next Story