Begin typing your search above and press return to search.

सीसीटीवी,व्यवस्था,विशेषाधिकार, हंगामा : सीसीटीवी पर व्यवस्था के बाद भड़का विपक्ष, “हम करें तो शिकायत और सत्ता पक्ष करे तो कुछ नही..”

सीसीटीवी,व्यवस्था,विशेषाधिकार, हंगामा : सीसीटीवी पर व्यवस्था के बाद भड़का विपक्ष, “हम करें तो शिकायत और सत्ता पक्ष करे तो कुछ नही..”
X
By NPG News

रायपुर,28 जून 2021। विधानसभा की कार्यवाही विभिन्न कक्षों में लगे सीसीटीवी के ज़रिए होने वाले प्रसारण को लेकर आसंदी ने सदन शुरु होते ही व्यवस्था दी –

“मेरे संज्ञान में आया है कि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, सीसीटीवी की व्यवस्था कार्यवाही को देखने के लिए है,जब तक विधानसभा की अनुमति नहीं हो,अधिकृत ना हो तब तक ऐसा किया जाना विशेषाधिकार का हनन है.. विनम्रता से आग्रह है कि भविष्य में ऐसा ना करें..”

प्रश्नकाल में आसंदी की ओर से आई व्यवस्था के बाद विपक्ष भड़क गया। भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने आपत्ति करते हुए सवाल किया

“आपने विशेषाधिकार का विषय माना, ठीक है, लेकिन मुख्यमंत्री के भाषण कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, इसकी अनुमति कब आसंदी ने दी.. इस पर सारी कार्यवाही रोक कर चर्चा कराईए”

इस मामले पर लगातार हंगामा होते रहा, आसंदी ने शोरगुल बढ़ते देख पाँच मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी।

Next Story