Begin typing your search above and press return to search.

CBSE : अपने ही स्कूल में देंगे परीक्षार्थी अपना एग्जाम… अब देशभर में 15000 केंद्रों पर होगी परीक्षा… HRD मिनिस्टर ने…

CBSE : अपने ही स्कूल में देंगे परीक्षार्थी अपना एग्जाम… अब देशभर में 15000 केंद्रों पर होगी परीक्षा… HRD मिनिस्टर ने…
X
By NPG News

रायपुर 25 मई 2020। सीबीएसई ने 12वीं की शेष परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। उन्हें इस बार परीक्षा देने के लिए किसी अन्य स्कूल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि वे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे। खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया है कि छात्रों को अपने ही स्कूलों में परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित थे, लेकिन अब लगभग 15 हजार परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा

सीबीएसई पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन छात्रों के अपने स्कूलों में नहीं, बल्कि अन्य स्कूलों में करता है, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में निरंतर बदल रही व्यवस्था में लगातार विद्यार्थियों को राहत दी जा रही है।सीबीएसई परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होगी। जिसकी शुरुआत होम साइंस का पेपर से 1 जुलाई को होगी, उसके बाद हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर का पेपर 2 जुलाई, इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड)/इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू)/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड का पेपर 7 जुलाई को, बिजनेस स्टडीज 9 जुलाई, बायोटेक्नोलॉजी 10 जुलाई, ज्योग्राफी 11 जुलाई, सोशोलॉजी 13 जुलाई को होगा।

Next Story