Begin typing your search above and press return to search.

CBSE परीक्षा बिग ब्रेकिंग : 12वीं-10वी परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान… HRD मिनिस्ट्री ने दी जानकारी… जुलाई के शुरुआती सप्ताह में होगी शुरू… देखिये कब से कब तक होगी परीक्षा

CBSE परीक्षा बिग ब्रेकिंग : 12वीं-10वी परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान… HRD मिनिस्ट्री ने दी जानकारी… जुलाई के शुरुआती सप्ताह में होगी शुरू… देखिये कब से कब तक होगी परीक्षा
X
By NPG News

नयी दिल्ली 8 मई 2020। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर आ रही है. 10वीं-12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं जुलाई के शुरुआती दो हफ्तों में आयोजित की जाएंगी, जबकि रिजल्‍ट अगस्‍त के महीने में जारी किया जाएगा.सीबीएसई ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि CBSE 12वीं बोर्ड के मुख्‍य 29 विषयों की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित करेगा. खबर है कि पेंडिंग परीक्षाओं के संबंध में आधिकार‍िक जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा आज शाम जारी की जाएगी.

12वीं क्लास के लिए ये एग्जाम होंगे आयोजित

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव – एन, अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

बाकी देश में कक्षा 12 की परीक्षाएं बिजनेस स्टडी, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव, कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया) के लिए आयोजित होंगी.

10वीं क्लास के लिए इन सब्जेक्ट्स के होंगे एग्जाम

पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिन्‍दी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी.

Next Story