Begin typing your search above and press return to search.

CBI Raid In Chhattisgarh: चार IPS अफसर, पूर्व IAS, कई पुलिस अधिकारियों समेत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके करीबियों के यहां सीबीआई का बड़ा छापा

CBI Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ईडी के बाद भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई ने दबिश दी है.

Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की दबिश
X

Bhupesh Baghel CBI Raid

By Neha Yadav

Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ईडी के बाद भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों जगह की तलाशी ले रही है. इसके अलावा चार IPS अफसर, पूर्व IAS, कई पुलिस अधिकारियों के ठिकानो पर सीबीआई ने छापा मारा है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहाँ सीबीआई की दबिश

जानकारी के मुताबिक़, बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची. CBI की टीम रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर जांच कर रही है. महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले के लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. भूपेश बघेल के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया हैं. बता दें, सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीसन दायर की थी. सीडी कांड मामले में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज किया था. 4 अप्रैल को रिवीजन पिटीसन की सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंची.

बताया जा रहा है महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले साथ ही पीएससी घोटाले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि दोनों ही मामले को लेकर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग की थी. हालाँकि अभी स्पष्ट नहीं है किस मामले में छापेमारी की गयी है.

विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी रेड

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी के घर पर भी अधिकारी जांच कर रहे हैं. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI की टीम ने दबिश दी है. साथ ही भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा घर भी सीबीआई ने छापा मारा है.

इतना ही नहीं राज्य के आईएएस आईपीएस के यहाँ भी CBI तलाशी ले रही है. पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा ,आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल , एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव समेत कई पुलिस अधिकारियों के घर CBI ने दबिश दी है. सभी से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी दस्तावेज भी खंगाल रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा

सीबीआई की दबिश पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story