Begin typing your search above and press return to search.

क्या इस देश में हो सकता है आईपीएल का आयोजन…

क्या इस देश में हो सकता है आईपीएल का आयोजन…
X
By NPG News

नयी दिल्ली 25 जुलाई 2020. टी-20 विश्व कप के टलने से पूर्ण आईपीएल (Indian Premier League) के आयोजन की संभावना बढ़ गयी है, जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद (GC) अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना तैयार करेगी. इस बात की संभावना अधिक है कि आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया, जिससे सितंबर से नवंबर की शुरूआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है. आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, ‘आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय (अंतिम कार्यक्रम) लेगी.’

उन्होंने कहा कि अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो. इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा. पटेल ने वर्तमान परिदृश्य में टूर्नामेंट के संचालन में मुख्य चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है. आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे काई फर्क नहीं पड़ता

आईसीसी की घोषणा से पहले ही आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था. महामारी के दौरान ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की मैदान तक पहुंच नहीं होने के कारण, टीमों को तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह की आवश्यकता होगी. विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे.

टीम के एक मालिक ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार सप्ताह के अभ्यास की आवश्यकता होगी. बीसीसीआई से तारीखों की घोषणा होने के बाद हम अपनी सभी योजनाओं को अंतिम रूप देंगे. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल यूएई में होगा और हम इसके लिए तैयार हैं.’

आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी, जिसमें टेस्ट खिलाड़ियों के अभ्यास का मुद्दा अहम होगा. चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल के समय में अहमदाबाद के पुनर्निर्मित मोटेरा स्टेडियम में जैव-सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं.

Next Story