कैबिनेट ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की बैठक आज…. कर्मचारियों व शिक्षकों की भी टिकी रहेगी इस कैबिनेट पर नजर… बजट प्रस्तावों पर होगी चर्चा…3 मार्च को बजट पेश किये जाने के पहले इस बैठक में होंगे कई अहम निर्णय
रायपुर 29 फरवरी 2020। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम होने जा रही है। कई मायनों में ये बैठक अहम है, खासकर कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए…जिनकी बड़ी उम्मीदें बजट पर टिकी है। बजट के मद्देनजर महत्वपूर्ण ये बैठक शाम 7 बजे से मुख्यमंत्री निवास में होगी। इस बैठक में बजट प्रस्तावों पर चर्चा के साथ-साथ मौजूदा सत्र में सरकार के सामने आयी चुनौतियों को लेकर भी विचार किया जायेगा। खासकर धान खरीदी की तारीख बढ़ाने और बारिश से हुए फसलों को लेकर आज की बैठक में अहम निर्णय लिया जायेगा।
हालांकि जिन बातों पर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व शिक्षकों की नजरें टिकी है, उसे लेकर भी आज की बैठक में चर्चा हो सकती है। दरअसल शिक्षाकर्मियों के संविलियन व शिक्षकों के क्रमोन्नति और वेतन विसंगति को लेकर बजट में बड़ी घोषणाओं की उम्मीदें प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षक व शिक्षाकर्मी लगाये बैठे हैं। वहीं कर्मचारियों के वेतनमान संबंधी मांगों को लेकर जनघोषणा पत्र में वादा किया गया था, बजट में उन मांगों शामिल करने और ना करने को लेकर आज की बैठक में चर्चा हो सकती है।
माना जा रहा है कि आज जब बजट पूर्व की ये आखिरी बैठक होगी तो उसमें इन तमाम बिंदुओं पर भी चर्चा होगी। ऐसी उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों से शिक्षक व शिक्षाकर्मियों के कई प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मांगों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है, ऐसे में बजट पूर्व प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान शिक्षाकर्मियों का मुद्दा भी आ सकता है।
आपको बता दें कि पहले ये बैठक आज कोरबा के सतरेंगा में होने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब ये बैठक सतरेंगा के बजाय मुख्यमंत्री आवास में हो रही है।