Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा सीट से बीजेप प्रत्‍याशी

सरगुजा सीट से बीजेप प्रत्‍याशी
X
By npg

सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का जीवन परिचय...

चिंतामणि महाराज को भाजपा ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। वे पहले कांग्रेस के विधायक व संसदीय सचिव थे। चार माह पहले विधानसभा का टिकट कटने के बाद वे भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने टीएस सिंहदेव के खिलाफ अंबिकापुर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट मांगा था। पर उनकी जगह राजेश अग्रवाल को टिकट दे दिया गया। संस्कृत का वाचन करने वाले व बालपन से ही संस्कृत भाषा को अपनाने वाले उसके विद्वान चिंतामणि महाराज विधायक के साथ ही संसदीय सचिव रह चुके हैं। समाज सुधार से क्षेत्र में पकड़ बनाने वाले चिंतामणि महाराज समाजिक बुराइयों की भी खिलाफत करते हैं। वे विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची के सख्त खिलाफ है और सामूहिक विवाह को बल देते हैं। संस्कृत की शिक्षा लेने वाले चिंतामणि महाराज पूर्व की बीजेपी शासन के समय राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके है। उन्होंने संस्कृत शिक्षा के लिए राज्य के जशपुर जिले में संस्कृत कॉलेज भी अपनी कोशिशों से खुलवाया है। चिंतामणि महाराज ने दूसरी बार कांग्रेस की टिकट से बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से जीत हासिल की थी और विधानसभा में पहुँचे थे। चिंतामणि महाराज का जन्म भी उस तारीख को हुआ जिस तारीख को देश को गणतंत्र मिला। याने 26 जनवरी। उनका जन्म वर्तमान बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव में 26 जनवरी 1968 मे हुआ था। उनके पिता का नाम रामेश्वर है। चिंतामणि महाराज ने 11 वीं मेट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण की है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शुरू से आखिरी तक संस्कृत में ही पूरी की है। चिंतामणि महाराज की शादी 26 मई 1992 को रविकला सिंह के साथ हुई थी। उनके 2 पुत्र व तीन पुत्री है। जो सभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कृषि उनका मुख्य पेशा है और उन्होंने अपना स्थायी निवास गहिरा गुरु आश्रम,बिलासपुर चौक भाथुपारा, अंबिकापुर में बना रखा है। चिंतामणि महाराज खुद तो खेती करते ही है, साथ ही युवाओं को खेती के लिए प्रेरणा देते हैं। उनका मानना है कि खेती देश का परंपरागत व्यवसाय है और 80 प्रतिशत लोगो की आजीविका पहले खेती से चलती थी। अब भी युवा खेती से जुड़ कर बेरोजगारी दूर करने के साथ ही अच्छी आय अर्जित कर सकतें है और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। खेती के अलावा गौ पालन व गौ सेवा भी करना चिंतामणि महाराज को पसंद है।

Next Story