Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी जीत के लिए बदली सीट, मिली बड़ी हार

By npg

कलेक्‍टरी छोड़ राजनीति में आए एक ऐसे नेता की स्‍टोरी, जिनके साथ जुड़े हैं कई बड़े घटनाक्रम...

रायपुर। आईएएस देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में शामिल हैं। इस नौकरी को हासिल करने के लिए करोड़ों युवा मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ गिने चुने युवा ही किस्‍मत वाले साबित होते हैं।ऐसे में इस नौकरी को छोड़कर भला कोई राजनीति में क्‍यों आएगा, लेकिन बदलते दौर में लोगों की सोच बदली है। छत्‍तीसगढ़ में ही इसके कुछ उदाहरण मिल जाएंगे। सबसे ज्‍यादा चर्चा ओपी चौधरी के नाम की होती है। चौधरी रायगढ़ सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। लेकिन हम जिस नौकरशाह- नेता की यहां बात कर रहे हैं उन्‍होंने उस दौर में आईएएस की नौकरी छोड़ी थी जब इस नौकरी को छोड़ने की कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता था। हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी है। वही अजीत जोगी जो छत्‍तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री बने और 2000 से लेकर 2020 तक छत्‍तीसगढ़ की राजनीति में जितने भी बड़े घटनाक्रम में हुए उनमें किसी न किसी रुप में उनका नाम आया।

Next Story