Begin typing your search above and press return to search.
रोहित एक बार फिर हारे टॉस
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और रिकॉर्ड तीसरा खिताब जीतने के लिए इस खेल में प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है। हालांकि, भारत ने कभी भी किसी बड़े आईसीसी इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है। वहीं अब इस बड़े फाइनल में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित लगातार 12वां तो भारत 15वां टॉस वनडे फॉर्मेट में हारा है।
🚨 Toss News 🚨
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
New Zealand have elected to bat against #TeamIndia in the #ChampionsTrophy #Final!
Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzs19#INDvNZ pic.twitter.com/pOpMWIZhpj
Next Story
