चुनाव पर लगा ग्रहणः फरवरी से बोर्ड एग्जाम...अब मई से पहले नहीं हो पाएगा नगरीय और पंचायत चुनाव! होगी प्रशासकों की नियुक्तिनगरीय प्रशासन विभाग ने आज यूटर्न लेते हुए अचानक महापौर और नगर पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण स्थगित करते हुए 7 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है। जाहिर है, अब तय हो गया है कि चुनाव लंबा टल जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग चुनाव के ऐलान से तीन दिन पहले यूटर्न क्यों लिया, इस पर सियासी प्रेक्षक भी हैरान हैं। जाहिर है, 30 दिसंबर को चुनाव का ऐलान होने वाला था। जीएडी ने आचार संहिता का सर्कुलर भी जारी कर दिया था।
चुनाव पर लगा ग्रहणः फरवरी से बोर्ड एग्जाम...अब मई से पहले नहीं हो पाएगा नगरीय और पंचायत चुनाव! होगी प्रशासकों की नियुक्तिनगरीय प्रशासन विभाग ने आज यूटर्न लेते हुए अचानक महापौर और नगर पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण स्थगित करते हुए 7 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है। जाहिर है, अब तय हो गया है कि चुनाव लंबा टल जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग चुनाव के ऐलान से तीन दिन पहले यूटर्न क्यों लिया, इस पर सियासी प्रेक्षक भी हैरान हैं। जाहिर है, 30 दिसंबर को चुनाव का ऐलान होने वाला था। जीएडी ने आचार संहिता का सर्कुलर भी जारी कर दिया था।