7. CG शिकायत के बहाने अपनों को ही निपटा रहे कांग्रेसी: जल्दबाजी ऐसी की नियम कायदे को रख दिया ताक पर
नगरीय निकाय चुनाव का दो महत्वपूर्ण दौर खत्म हो गया है। काउंटिंग को लेकर काउंट-डाउन चल रहा है। बस अब से 24 घंटे बाद सियासी तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। बिलासपुर जिले में कांग्रेस की राजनीति कुछ ज्यादा ही तेजी के साथ चल रही है। या यूं कहें कि जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुशासन का झंडा उठाए ज्यादा तेजी के साथ दौड़ रहे हैं।