Begin typing your search above and press return to search.

वोटरों ने गर्मी को दी मात: छत्‍तीसगढ़ में 64% तक... ... Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG दूसरे चरण की 3 सीटों के लिए वोटिंग शुरू: 49 लाख वोटर करेंगे 41 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

वोटरों ने गर्मी को दी मात: छत्‍तीसगढ़ में 64% तक... ... Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG दूसरे चरण की 3 सीटों के लिए वोटिंग शुरू: 49 लाख वोटर करेंगे 41 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला
X
By npg

वोटरों ने गर्मी को दी मात: छत्‍तीसगढ़ में 64% तक पहुंचा मतदान, केशकाल, सिहावा, बिंद्रानवागढ़ और मोहला-मानपुर 70 के पार पहुंचा आंकड़ा

दोपहर में तेज गर्मी का राज्‍य के वोटरों के उत्‍साह पर कोई विशेष असर नहीं दिखा। दोपहर में मतदान की रफ्तार तेज रही। राज्‍य में 3 बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। कांकेर अब भी मतदान में सबसे आगे है। वहां 67.50 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। कांकेर संसदीय क्षेत्र में शामिल केशकाल और सिहावा में वोटिंग का आंकड़ा 71 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। वहीं, महासमुंद में 63 प्रतिशत और राजनांदगांव में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ और मोहला-मानपुर में भी 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Next Story