सक्ती। छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। नेशनल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले आत्मानंद स्कूल के बच्चे और सीएम भूपेश बघेल के बीच रोचक संवाद की भी चर्चा होती रहती है। ऐसा ही एक रोचक संवाद नवगठित जिले सक्ती के मुक्ता गांव में सीएम भूपेश बघेल और आत्मानंद स्कूल के छात्र के बीच हुआ।
दरअसल, भेंट मुलाकात के अंतर्गत सीएम भूपेश मंगलवार को मुक्ता गांव पहुंचे थे। वे लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने आत्मानंद स्कूल के छात्र संदीप पटेल से बात की। सीएम ठेठ छत्तीसगढ़ी में संदीप से सवाल कर रहे थे और संदीप अंग्रेजी में जवाब दे रहा था। यह सुनकर सीएम ने लोगों से कहा, 'देख कइसे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलत हे हमर लइका मन...।' संदीप ने जवाब दिया, 'it's all because of you sir...।' यह सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। संदीप ने सीएम को बताया कि पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 20 से 25 हजार रुपए फीस लगती थी। अब उन्हें फीस नहीं देनी पड़ती।