Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Drive In Movie: रायपुर में पहली बार Drive... ... CG Top News: छत्तीसगढ़ में पहली बार Drive In Movie, ASP गिरिपूंजे शहादत में चार नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट गायब, समेत छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

Raipur Drive In Movie: रायपुर में पहली बार Drive... ... CG Top News: छत्तीसगढ़ में पहली बार Drive In Movie, ASP गिरिपूंजे शहादत में चार नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट गायब, समेत छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
X
By npg

Raipur Drive In Movie: रायपुर में पहली बार Drive In Movie कांसेप्ट की शुरुआत, सेंध लेक में हर वीकेंड खुले आसमान के नीचे फिल्म देखने का मौका, पहले दिन DDLJ और मोहब्बतें की होगी स्क्रीनिंग

Sendh Lake New Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए तरह का इंटरटेनमेंट इवेंट शुरू होने जा रहा है। नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में अब हर वीकेंड ड्राइव-इन मूवी का आयोजन किया जाएगा जहां लोग अपनी कार में बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्में देख सकेंगे। यह आयोजन रायपुर के MSME समूह द फरेबिस की ओर से किया जा रहा है। पहला शो रविवार 21 दिसंबर को होगा और इसके बाद वीकेंड व खास मौकों पर ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

Next Story