Begin typing your search above and press return to search.

Sendh Lake New Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए तरह का इंटरटेनमेंट इवेंट शुरू होने जा रहा है। नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में अब हर वीकेंड ड्राइव-इन मूवी का आयोजन किया जाएगा जहां लोग अपनी कार में बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्में देख सकेंगे। यह आयोजन रायपुर के MSME समूह द फरेबिस की ओर से किया जा रहा है। पहला शो रविवार 21 दिसंबर को होगा और इसके बाद वीकेंड व खास मौकों पर ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।
Next Story
