Begin typing your search above and press return to search.

NEET UG Scam: फर्जी EWS प्रमाण पत्र के जरिए मेडिकल कालेज में एडमिशन का मामला अब गरमाने लगा है। मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने वाली स्टूडेंट्स ने तहसीलदार कार्यालय से ही सर्टिफिकेट बनवाने का खुलासा किया है। स्टूडेंंट्स के खुलासे के बाद शक की सुई तहसीलदार कार्यालय की ओर घुमने लगी है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अलावा तहसीलदार कार्यालय के सरकारी कर्मचारियों की भूमिका पर अब सवाल उठने लगा है। बता दें कि इस फर्जीवाड़े से NPG.NEWS ने सबसे पहले पर्दा उठाया था। NPG.NEWS की खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू की।
Next Story
