Begin typing your search above and press return to search.

CG School Timing Change: आजादी के बाद यह पहली मर्तबे देखने को मिल रहा है,जब शनिवार को लगने वाले स्कूल के समय में बदलाव कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक स्कूल लगेगी। व्यायाम व योग का कालखंड दोपहर बाद होगा। शिक्षक नेता इस तरह के निर्देश को अव्यवहारिक बता रहे हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि इस तरह के बेतुके आदेश और प्रयोग से बच्चाें की सेहत पर भी असर पड़ेगा। NPG.NEWS ने शिक्षक नेताओं से इसं संबंध में बात की। पढ़िए क्या कहते हैं शिक्षक नेता।
Next Story
