हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45,494 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story