छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 3,45,686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,39,994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,57,072 है अर्थात् कुल 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,17,519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,23,386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16,165 (4.75 प्रतिशत) है। 02 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 19,012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 226 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story