राधा रमण के दर्शन करने पहुंची हेमा
हेमा मालिनी इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर चुनावी मैदान में हैं. वह तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरी हैं. हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं. उनके सामने इस बार कांग्रेस से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह की दावेदारी है. फिलहाल हेमा मालिनी अपनी सीट से आगे चल रही हैं. हालांकि रिजल्ट आने से पहले हेमा मालिनी वृंदावन में भगवान राधा रमण के दर्शन के लिए पहुंची. यहां हेमा मालिनी ने पूजा अर्चना कर भगवान से भाजपा की जीत के लिए मन्नत मांगी. इसके बाद उन्होंने मंदिर से बाहर आते हुए मीडिया से भी बात की. नीचे देखिये हेमा ने क्या कुछ कहा...
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from UP's Mathura, Hema Malini offers prayers at Sri Radha Raman Temple. pic.twitter.com/KJaQ2TDey1
— ANI (@ANI) June 4, 2024