Begin typing your search above and press return to search.

वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि धमतरी वनमण्डल के... ... Budget Session of the Assembly: विधानसभा का बजट सत्र: राजधानी के वीआईपी रोड के निर्माण की होगी उच्‍च स्‍तरीय जांच, डिप्‍टी सीएम ने की घोषणा

By npg

वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि धमतरी वनमण्डल के तहत् सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर से विशाखापट्टनम 6 लेन भारत माला योजनान्तर्गत मार्ग निर्माण हेतु वनक्षेत्र अंतर्गत 62728 वृक्ष एवं राजस्व क्षेत्र अंतर्गत 1489 वृक्ष इस प्रकार कुल 64217 वृक्षों को कांटा गया है। सिहावा विधान सभा अंतर्गत वनक्षेत्र में अवस्थित 12 प्रजातियों के कुल 62728 वृक्ष को कांटने की अनुमति अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पा.) छ.ग. रायपुर द्वारा दिनांक 28.12.2022 को तथा राजस्व क्षेत्र में अवस्थित 10 प्रजातियों के कुल 1489 वृक्षों को कांटने की अनुमति कलेक्टर जिला धमतरी द्वारा क्रमशः 21.12.2022, 23.01.2023 एवं 23.01.2023 को प्रदान किया गया है। वृक्ष कांटने की अनुमति की जानकारी पुस्तकालय में रखें "प्रपत्र-ब" अनुसार है। वन संरक्षण अधिनियम 1980 के प्रकरणों में वन अधिकार मान्यता पत्र संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा दिये जाने के उपरांत ही वन भूमि व्यपवर्तन की कार्यवाही की जाती है । 

Next Story