बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की सुनामी आ गई है। ऐसी सुनामी की लालू यादव परिवार की लालटेन बूझ गई है। राजद और उसके महागठबंधन की ये हालत हो गई है कि 50 सीट के नीचे सिमटती दिखाई पड़ रही है। रुझानों में आरजेडी 34, कांग्रेस 6 और वीआईपी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। वहीं, एनडीए ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है। दोपहर 12 बजे की स्थिति में एनडीए 191 सीट पर आगे हो चुकी है। इनमें बीजेपी को 84, जेडीयू 76 और लोक जनशक्ति पार्टी की 23 सीटें शामिल हैं। राजद और महागठबंधन की यह सबसे कमजोर परफार्मेंस होगा, जिसमें उसकी इतनी खराब स्थिति दिखाई पड़ रही है। एनडीए की सुनामी ऐसी रही कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव तक राधोपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं। लालू यादव के दूसरे बेटे तेजप्रताप यादव अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे थे, वे भी पीछे हैं। राजद बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही हैं। वहीं, भोजपुर फिल्म अभिनेता खेसारी यादव छपरा विधानसभा सीट से पीछे हो गए हैं।
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story
