Begin typing your search above and press return to search.

Budget 2025 LIVE Updates: FM निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं यूनियन बजट 2025, जानें पल-पल की अपडेट…

Union Budget 2025 Live Updates FM Nirmala Sitharaman Speech Today Income Tax Slabs Changes Aam Budget in Hindi

Budget 2025 LIVE Updates: FM निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं यूनियन बजट 2025, जानें पल-पल की अपडेट…
X
By Ragib Asim

Union Budget 2025 Live Updates FM Nirmala Sitharaman Speech Today Income Tax Slabs Changes Aam Budget in Hindi

Live Updates

  • 1 Feb 2025 11:13 AM IST

    बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा

    वित्‍त मंत्री ने बजट की शुरुआत कृषि सेक्‍टर से की है। उन्‍होंने बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा है। उन्‍होंने राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर कृषि और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की। 

  • 1 Feb 2025 11:10 AM IST

    प्रधानमंत्री धन्‍य धान्‍य योजना

    भारत की वित्तीय खुफिया इकाई ने वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाता बायबिट फिनटेक लिमिटेड (बायबिट) पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। इकाई से अनिवार्य पंजीकरण मिले बिना बायबिट ने भारतीय बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार जारी रखा। 

    भारत सरकार द्वारा दिसंबर, 2024 तक का मासिक लेखा समेकित कर रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई है। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को ₹9,01,150 करोड़ हस्तांतरित किए गए।

    पिछले 10 वर्षों में हमारे विकास के ट्रैक रिकार्ड और ढांचागत सुधारों ने विश्व का ध्यान हमारी ओर खींचा है। इस अवधि के दौरान, भारत की योग्यता और सामर्थ्य में भरोसा बढ़ा है। 

  • वित्‍त मंत्री का बजट भाषण शुरू
    1 Feb 2025 11:04 AM IST

    वित्‍त मंत्री का बजट भाषण शुरू

    लोकसभा में शोरशराबा के बीच अध्‍यक्ष ओम प्रकाश ने बजट पेश करने के लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम पुकारा। 



  • 1 Feb 2025 10:57 AM IST

    बजट 2025-26: क्या हैं उम्मीदें?

    महंगाई और मंदी की चुनौती: लगातार बढ़ती महंगाई और वैश्विक मंदी की आहट के बीच इस बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

    विकास और रोजगार: सरकार से आर्थिक विकास को गति देने और रोजगार सृजन के लिए बड़े कदमों की उम्मीद की जा रही है।

    किसान और मध्यम वर्ग: किसानों और मध्यम वर्ग को राहत देने वाली योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

    इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इंडिया: बुनियादी ढांचे और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बड़े बजट आवंटन की संभावना है।

  • 1 Feb 2025 10:57 AM IST

    कब और कहां देखें बजट?

    तारीख: 1 फरवरी 2025

    समय: सुबह 11 बजे

    कहां: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा।

  • 1 Feb 2025 10:56 AM IST

    बजट से जुड़ी खास बातें

    लगातार आठवां बजट: निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा।

    मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट: यह मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट है।

    ऐतिहासिक रिकॉर्ड: मोरारजी देसाई के बाद सीतारमण सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन जाएंगी।

  • 1 Feb 2025 10:56 AM IST

    बजट 2025-26: क्या रहेगा खास?

    टैक्स राहत: मध्यम वर्ग और कॉर्पोरेट सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद।

    हेल्थकेयर और एजुकेशन: स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़े आवंटन की संभावना।

    ग्रीन एनर्जी: जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर जोर।

    हम आपको बजट 2025-26 की हर छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रखेंगे। बजट से जुड़ी हर खबर, विश्लेषण और अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें......

  • 31 Jan 2025 8:21 PM IST

    मोदी सरकार ने बदली बजट की यह पुरानी परंपरा

    मोदी सरकार ने देश की कई पुरानी व्‍यवस्‍थाओं में बदलाव किया है। इसमें एक बदलाव बजट को लेकर भी है। पहले बजट शाम को पेश किया जाता है, लेकिन अब इसे सुबह पेश किया जाता है। शाम को बजट पेश करने के पीछे ब्रिटेन की टाइमिंग है। अंग्रेजों ने ब्रिटेन के समय के हिसाब से बजट पेश करने के लिए शाम का समय तय किया था, उस वक्‍त ब्रिटेन में सुबह होता है।

  • 31 Jan 2025 8:18 PM IST

    बजट को गोपनीय क्‍यों रखा जाता है

    बजट चाहें केंद्र सरकार का हो या किसी राज्‍य सरकार का, उसको पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि बजट में वित्‍तीय सुधार, बड़ी योजनाएं जिनमें टैक्‍स में बढ़ोतरी और कटौती शामिल रहता है, ऐसे में घोषणा से पहले इसके सार्वजनिक होने की स्थिति में मुनाफाखोर या अन्‍य लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। इससे आम लोगों को नुकसान भी हो सकता है। इसी वजह से इसे गुप्‍त रखा जाता है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story