Begin typing your search above and press return to search.

Agra News: ठेला-रेहड़ी पर लगाने होंगे पहचान बोर्ड: निगम कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित

कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान 10 प्रस्ताव कार्यकारिणी में रखे गए। जिनमें से एक प्रस्ताव था ठेला-रेहड़ी पर पंजीकरण नंबर और नाम बोर्ड लगाना, यह प्रस्ताव

ठेला-रेहड़ी पर लगाने होंगे पहचान बोर्ड: निगम कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित
X
By Chitrsen Sahu

Agra News: आगरा महापौर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान 10 प्रस्ताव कार्यकारिणी में रखे गए। जिनमें से एक प्रस्ताव था ठेला-रेहड़ी पर पंजीकरण नंबर और नाम बोर्ड लगाना, यह प्रस्ताव पार्षद बद्री प्रसाद माहौर लेकर आए। जिसे कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया है। अब नगर निगम क्षेत्र में ठेला-रेहड़ी लगाने वालों को अपनी पहचान बतानी होगी।

कांवड़ यात्रा की तर्ज पर प्रस्ताव

कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद बद्री प्रसाद माहौर ने प्रस्ताव रखा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ठेला-रेहड़ी जैसे दुकानदारों की संख्या ज्यादा होती है, जिनसे लोग सीधे खाने-पीने के सामान खरीदते हैं। बीते दिनों उनकी कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठे थे, ऐसे में अन्य नगर निकायो की तरह भी आगरा में भी पहचान बोर्ड लगाए जाए। पार्षद के इस प्रस्ताव को कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। ऐसे में निगम क्षेत्र में लगभग 60 हजार ठेला-रेहड़ी वाले हैं, जिन्हें अब अपना पंजीकरण नंबर और नाम बोर्ड लिखना होगा।

बंदर-कुत्तों के बधियाकरण पर हंगामा

इसी के साथ ही नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में बंदर और कुत्तों के बधियाकरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि कार्यकारिणी सदस्य रवि माथुर द्वारा लाया गया प्रस्ताव पास कर दिया गया। इसके तहत अब संबंधित वार्ड पार्षद को बधियाकरण की सूचना दी जाएगी, जिससे मौके की हकीकत का पता लगाया जा सके। इस मामले में महापौर ने पशु कल्याण अधिकारी डॉ अजय कुमार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि एनिमल बर्ड सेंटर की हालत बेहद खराब है और इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

लॉटरी सिस्टम से होगी सफाई कर्मचारियों की भर्ती

कार्यकारिणी में एक हजार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर पारदर्शिता के लिए लॉटरी सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। पार्षद रवि माथुर ने सुझाव दिया कि मेयर की अध्यक्षता में 5 पार्षदों और 2 अधिकारियों की कमेटी बनाई जाए, जो इस प्रक्रिया को लॉटरी के जरिये पारदर्शी तरीके से पूरा कराए। हटाए गए कर्मचारियों की जगह भी इसी पद्धति से नई नियुक्ति की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की बात कही गई।

डीजल वितरण पर भी रखी जाएगी नजर

नगर निगम के वाहनों को मिलने वाले डीजल की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भी रवि माथुर ने जेडएसओ की तैनाती का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी मिल गई। हर माह जेडएसओ बदला जाएगा और वाहन की आवाजाही, डीजल खपत की निगरानी जीपीएस से की जाएगी। इसके अलावा सफाई निरीक्षक, टैक्स विभाग और संपत्ति विभाग के आरआई को बदलने का भी प्रस्ताव पास हुआ।

नगर आयुक्त ने दी सफाई, मेयर ने नहीं रखे अपने प्रस्ताव

मेयर ने नगर आयुक्त को 17 पत्रों का जवाब न देने और स्वच्छ भारत मिशन के खर्चों की जानकारी न देने पर कार्यकारिणी बैठक बुलाई थी। हालांकि, कार्यकारिणी निरस्त न हो, इसके लिए नगर आयुक्त ने बैठक से पहले ही सभी पत्रों के जवाब भेज दिए। इस आधार पर मेयर ने अपने प्रस्तावों पर चर्चा नहीं की। बैठक में पार्षदों के 10 प्रस्तावों में से 8 को पारित कर दिया गया।


Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story