Stock Market Update 2025: आज लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, ये फैक्टर्स तय करेंगे मार्केट की चाल, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Stock Market Update 2025: शेयर मार्केट आज दो दिन बाद खुला और आज इसकी सपाट शुरूवात हुई। यानी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 82.27 अंक टूटकर 83,351.62 पर ओपन हुआ वही निफ्टी 30.85 अंक गिरकर 25,430.15 पर ओपन हुआ। हालांकि बाजार खुलने के थोड़े ही देर बाद सेंसेक्स में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। बता दें कि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखी गई।

Stock Market Update 2025
Stock Market Update 2025: शेयर मार्केट आज दो दिन बाद खुला और आज इसकी सपाट शुरूवात हुई। यानी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 82.27 अंक टूटकर 83,351.62 पर ओपन हुआ वही निफ्टी 30.85 अंक गिरकर 25,430.15 पर ओपन हुआ। हालांकि बाजार खुलने के थोड़े ही देर बाद सेंसेक्स में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। बता दें कि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों में भी जारी रहा उतार चढ़ाव का दौर-
इधर एशियाई बाजारो में जापान के निक्केई में 0.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कोरिया के कोस्पी में 0.0026 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.46 प्रतिशत की गिरावट देखे को मिली। चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले जब शेयर बाजार 4 जुलाई यानी शुक्रवार को बंद हुआ तो काफी अच्छी स्थिति में था। सेंसेक्स में 193 अंक और निफ्टी में 56 अंक की तेजी देखने को मिली थी।
बाजार में क्यों बन रही ऐसी स्थिति –
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और भारत के व्यापार में समझौते को लेकर चिंताएं बनी हुई है इसलिए शुरूआती कारोबार में बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की 90 दिन की निलंबन अवधि 9 जुलाई को समाप्त हो रही है और ट्रंप ने भारतीय सामानो पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। ट्रंप के टैरिफ की वजह से बाजारों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। भारत और अमेरिका के ट्रेड डील का असर भारतीय बाजारों पर भी उतार चढ़ाव ला सकता है।
12 देशों पर लग सकता है टैरिफ-
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तकरीबन 12 देशों पर टैरिफ लगाया है उन्होने 12 देशों के लिए एक ट्रेड लेटर साइन किया है और इसमें लिखा भी है कि उन देशों पर कितना टैरिफ लग रहा है हालांकि इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है या नहीं फिलहाल इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन भारत भी अगर टैरिफ की सूची में शामिल होता है तो शेयर मार्केट में इसका सीधा प्रभाव देखने को मिलेगा।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ-
मार्केट एक्सपर्ट्स ये सलाह देते हैं कि अपने तरीके से चलते रहे लेकिन वास्तविकता को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। बाजार में कई तरह के लोग हैं जो अपने तरीके से पैसे कमाते हैं और आप भी अपना तरीका जारी रखें।
डिस्क्लेमर- यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो अपने वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता। एनपीजी न्यूज आपको सिर्फ सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।
