Begin typing your search above and press return to search.

Stock Market News Today: शेयर बाजार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, विदेशी बाजारों में मिला-जुला रुख, रुपये में 17 पैसे की मजबूती

Stock Market News Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज मामूली गिरावट के साथ में हुई जहां सेंसेक्स 76.99 अंक फिसलकर 83,461.90 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 23.15 अंक की गिरावट के साथ 25,452.95 पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब शेयर बाजार ने नकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की।

Stock Market News Today: शेयर बाजार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, विदेशी बाजारों में मिला-जुला रुख, रुपये में 17 पैसे की मजबूती
X

Stock Market News Today

By Supriya Pandey

Stock Market News Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज मामूली गिरावट के साथ में हुई जहां सेंसेक्स 76.99 अंक फिसलकर 83,461.90 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 23.15 अंक की गिरावट के साथ 25,452.95 पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब शेयर बाजार ने नकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की।

विदेशी बाजारों का रहा मिला-जुला प्रदर्शन-

एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल, चीन और जकार्ता में तेजी देखने को मिली। जबकि जापान लाल निशान पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में बीते कारोबारी सत्र में मजबूती देखने को मिली। डॉव जोंस 217.54 अंक की बढ़त के साथ 44,458.30 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.61% की बढ़त के साथ 6,263.26 और नैस्डैक इंडेक्स 0.94% की तेजी के साथ 20,611.34 पर बंद हुआ।

रुपया मजबूत, एफआईआई और डीआईआई बने खरीदार-

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 85.62 पर खुला और 85.56 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। बुधवार को रुपया 85.73 पर स्थिर बंद हुआ था। संस्थागत निवेश की बात करें तो, 9 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 77 करोड़ रुपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 920 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ-

मार्केट को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक टैरिफ शुल्क को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS आज अपनी पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करने जा रही है, जिससे बाजार में हलचल बनी हुई है। वर्तमान में शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है इसलिए निवेशकों से अनुरोध हैं कि वे इस दौरान सतर्कता बरतते हुए निवेश करें।

अस्वीकरण- शेयर बाजार में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है। कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें और निवेश करने से पहले अपने वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है एनपीजी न्यूज किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता है।

Next Story