Begin typing your search above and press return to search.

Start Your SIP Today: रिटायरमेंट से पहले बनाएं करोड़ों का फंड, हर महीने 4100 से 7100 तक SIP से मिल सकता है बड़ा रिटर्न

Start Your SIP Today: आमदनी का एक छोटा हिस्सा बचाकर अगर आप हर महीने निवेश करें तो रिटायरमेंट से पहले ही करोड़ों रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। SIP के जरिए आप छोटी सी राशि से भी बड़ा रिटर्न पा सकते हैं। हर महीने 4100 से 7100 तक निवेश कर आप 15 से 25 साल में अच्छा-खासा फंड बना सकते हैं।

Start Your SIP Today: रिटायरमेंट से पहले बनाएं करोड़ों का फंड, हर महीने 4100 से 7100 तक SIP से मिल सकता है बड़ा रिटर्न
X

Start Your SIP Today

By Supriya Pandey

Start Your SIP Today: आमदनी का एक छोटा हिस्सा बचाकर अगर आप हर महीने निवेश करें तो रिटायरमेंट से पहले ही करोड़ों रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। SIP के जरिए आप छोटी सी राशि से भी बड़ा रिटर्न पा सकते हैं। हर महीने 4100 से 7100 तक निवेश कर आप 15 से 25 साल में अच्छा-खासा फंड बना सकते हैं। SIP एक ऐसी निवेश योजना है जिसमें हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में लगाई जाती है। यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए कारगर है जो नियमित आमदनी से बचत करना चाहते हैं। इस योजना की खूबी यह है कि आप छोटे-छोटे निवेश से लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न पा सकते हैं।

SIP से कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर कोई व्यक्ति हर महीने 4100 रूपए की SIP करता है और यह निवेश 20 साल तक जारी रखता है, तो उसे करीब 50 लाख रूपए तक का फंड मिल सकता है। वहीं, 5100 की SIP करने पर 20 साल में यह राशि 62 लाख तक पहुंच सकती है। अगर आप 7100 हर महीने SIP में लगाते हैं और यह निवेश 25 साल तक चलता है, तो आपको करीब 1.47 करोड़ रुपए तक का फंड मिल सकता है। म्यूचुअल फंड कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक, देश में करोड़ों लोग SIP के जरिए निवेश कर रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें लंबे समय तक निवेश बनाए रखने पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है।

SIP से जुड़े फायदे-

एसआईपी के जरिए आप छोटी राशि से भी शुरुआत कर पाएंगे। एसआईपी के तहत शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी कम नजर आएगा। आपको कंपाउंडिंग से एक्स्ट्रा रिटर्न मिलेगा साथ ही हर महीने आपको निवेश की आदत होगी।

क्या रखें सावधानी?

हालांकि SIP में जोखिम कम होता है, लेकिन यह पूरी तरह बाजार पर निर्भर होता है। इसलिए निवेश करने से पहले लक्ष्य, अवधि और जोखिम क्षमता का आंकलन करना जरूरी है। निवेशक चाहें तो “टारगेट SIP” कैलकुलेटर की मदद से यह तय कर सकते हैं कि उन्हें किस लक्ष्य के लिए कितनी राशि निवेश करनी होगी। अगर आप रिटायरमेंट से पहले आर्थिक रूप से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो SIP एक बेहतरीन विकल्प है। 4100 से 7100 जैसी छोटी रकम से भी आप करोड़ों का फंड बना सकते हैं, बस जरूरत है निवेश की शुरुआत करने की और धैर्य बनाए रखने की। SIP से न केवल रिटायरमेंट के लिए फंड तैयार किया जा सकता है, बल्कि घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई या अन्य दीर्घकालिक लक्ष्यों को भी पूरा किया जा सकता है।

Next Story