Begin typing your search above and press return to search.

Start Your SIP Today: हर महीने 5000 रूपए के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति, लंबी अवधि में इन्वेस्ट से मिलेगा बड़ा रिटर्न

Start Your SIP Today: क्या आपकी भी आमदनी कम है और आप अपने पैसे निवेश करने पर विचार कर रहे है तो आपके लिए एसआईपी एक बेहतर ऑप्शन हैं। एसआईपी के जरिए आप अच्छा खासा फंड बना सकते हैं पर शर्त ये है कि आप लंबे समय तक निवेश जारी रखें। आप हर महीने सिर्फ 5 हजार रूपए की राशि निवेश कर उसे करोड़ो रूपए में तब्दील कर सकते हैं।

Start Your SIP Today: हर महीने 5000 रूपए के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति, लंबी अवधि में इन्वेस्ट से मिलेगा बड़ा रिटर्न
X
By Supriya Pandey

Start Your SIP Today: क्या आपकी भी आमदनी कम है और आप अपने पैसे निवेश करने पर विचार कर रहे है तो आपके लिए एसआईपी एक बेहतर ऑप्शन हैं। एसआईपी के जरिए आप अच्छा खासा फंड बना सकते हैं पर शर्त ये है कि आप लंबे समय तक निवेश जारी रखें। आप हर महीने सिर्फ 5 हजार रूपए की राशि निवेश कर उसे करोड़ो रूपए में तब्दील कर सकते हैं। अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रूपए की SIP करता है और उसे औसतन 12 प्रतिशत तक का वार्षिक रिटर्न मिलता है तो इसी आधार पर 25 साल में आप करीब 1.05 करोड़ रुपये तक का फंड बना सकते है। SIP निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से घबराने के बजाय नियमित और अनुशासित निवेश की आदत सीखाता है।

वित्तीय सलाहकार बताते हैं कि एसआईपी निवेशकों को बाजार के उतार चढ़ाव का फायदा दिलाने में मदद करता है। एसआईपी में निवेश करना एक सुरक्षित और आसान तरीका है। इस माध्यम से ना केवल आपके जोखिम कम होंगे बल्कि समय के साथ आपको अच्छा खासा रिटर्न भी मिलेगा। बता दें कि बीते 10 वर्षों में म्यूचुअल फंड SIP ने 12% से अधिक का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है।

वित्तीय विशेषज्ञ निवेशकों को ये सलाह देते हैं कि निवेश की शुरूआत जितनी जल्दी करेंगे उतना ही आपको फायदा होगा। यदि आप निवेश कर रहे हैं तो इसे बीच में बंद ना करें वरना आपको फायदा नहीं होगा। निवेश करने से पहले फंड के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें। एसआईपी के जरिए आपका फंड तेजी से बढ़ता है और ये राशि करोड़ों में भी तब्दील हो सकती है।

एसआईपी के जरिए निवेश करना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो थोड़ी राशि बचाकर भविष्य में खुद को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करना चाहते हैं। बाजार में अस्थिरताएं तो बनी रहती है लेकिन एसआईपी में निवेश करना आपके लिए सुरक्षित हो सकता है।

डिस्क्लेमर- एनपीजी न्यूज किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता है। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा हैं किसी भी तरह के निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।

Next Story