Share Market Today: शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग कर रहे हैं तो हो जाए सावधान! आज की तारीख है सबसे अहम, विशेषज्ञों ने दी अलर्ट रहने की सलाह
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी रहा लेकिन अब शेयर बाजार में आंशिक वृद्धि देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 0.14 प्रतिशत और निफ्टी में 0.16 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। सेंसेक्स ने आज 80,716.68 और निफ्टी ने 24,623.90 अंकों के साथ शुरूआत की।

Share Market Today
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी रहा लेकिन अब शेयर बाजार में आंशिक वृद्धि देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 0.14 प्रतिशत और निफ्टी में 0.16 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। सेंसेक्स ने आज 80,716.68 और निफ्टी ने 24,623.90 अंकों के साथ शुरूआत की।
एशियाई बाजारों का हाल कैसा-
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और चीन के शंघाई ने सकारात्मक दायरे में कारोबार किया। वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इधर वैश्विक तेल बेंचमार्क में 0.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये बढ़कर 66.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 87.68 पर पहुंच गया।
सोमवार को कैसा रहा शेयर बाजार का हाल-
सोमवार को शेयर मार्केट में 0.93 प्रतिशत और निफ्टी में 0.91 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 80,604.08 अंक पर और निफ्टी 24,585.05 पर बंद हुआ था।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ-
बाजार में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि उन्हे शॉर्ट कवरिंग को लेकर ज्यादा उम्मीद है। जिसके शुरू होने से मार्केट में तेजी आ सकती है। बेयर फेज में शॉर्ट कवरिंग से बाजार में तेजी आ सकती है क्योंकि बेयर्स अपने शॉर्ट्स को कवर करने पर मजबूर हो जाते है और बुल्स शेयर खरीदते हैं ऐसे में इस स्थिति को डुअल प्रेशर कहा जाता है। यह एक ऐसा समय है जब ट्रेडर्स को कैपिटल की वैल्यू बढ़ाने की जगह उसकी वैल्यू घटने से बचाने पर फोकस करना चाहिए।
शेयर बाजार के लिए आज है अहम तारीख -
वेल्थव्यू एनालिटिक्स ने 12 अगस्त की तारीख को अपनी वीकली रिपोर्ट में हाइलाइट किया है रिपोर्ट बताती है कि 12 तारीख को (±1 डे) पर बड़ा मूवमेंट आ सकता है जो मोमेंटम बेयर्स और बुल्स को सरप्राइज कर सकता है। यदि आप ट्रेंडिंग कर रहे हैं तो सतर्क रहे। आज मोमेंटम अचानक बदल सकता है।
डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन हैं कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें, एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है।
