Begin typing your search above and press return to search.

Share Market Today: कछुए की चाल चल रहे है सेंसेक्स-निफ्टी, लेकिन भारत से क्यों भाग रहे हैं विदेशी निवेशक, जानिए विशेषज्ञों की राय

Share Market Today: शेयर बाजार में आज गुरूवार को भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 154.07 अंक बढ़कर 80,693.98 अंक पर पहुंचा वहीं निफ्टी ने भी 45 अंक की वृद्धि देखी गई और निफ्टी 24,664.35 अंक पर आ गया। शुरूआती कारोबार में रूपया भी 2 पैसे गिरकर 87.49 पर पहुंच गया।

Share Market Today
X

Share Market Today 

By Supriya Pandey

Share Market Today: शेयर बाजार में आज गुरूवार को भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 154.07 अंक बढ़कर 80,693.98 अंक पर पहुंचा वहीं निफ्टी ने भी 45 अंक की वृद्धि देखी गई और निफ्टी 24,664.35 अंक पर आ गया। शुरूआती कारोबार में रूपया भी 2 पैसे गिरकर 87.49 पर पहुंच गया।

एशियाई बाजारों का हाल-

दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्केई ने आज लाल निशान पर कारोबार किया। वहीं चीन के शंघाई का कंपोजिट सूचकांक ने सकारात्मक दायरे में कारोबार किया। इधर बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वही वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 0.34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। तेल की कीमत 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात शिखर सम्मेलन के दौरान होगी। मुलाकात के बाद से भारत में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि यह तो मुलाकात के बाद ही पता चलेगा कि दोनों के बीच क्या चर्चा होती है।

कैसी रही बाजार की स्थिति-

बुधवार को सेंसेक्स में 0.38 फीसदी और निफ्टी में 0.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सेंसेक्स 80,539.91 पर और निफ्टी 24,619.35 अंक पर बंद हुआ था।

विदेशी निवेशकों ने कितने शेयर्स बेचे-

बता दें कि विदेशी निवेशकों ने 3,644.43 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने 5,623.79 करोड़ के शेयर्स खरीदें। अगस्त महीने की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने अब तक 22 हजार 265 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं और घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 51 हजार 900 करोड़ की नेट खरीद्दारी की है।

डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन है। कृपया निवेश से पहले अपने सलाहकार की मदद जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।

Next Story