Begin typing your search above and press return to search.

Share Market News Today: शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर जारी, निवेश करने से पहले जानिए विशेषज्ञों की राय

Share Market News Today: शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर जारी, निवेश करने से पहले जानिए विशेषज्ञों की राय
X

Share Market News Today

By Supriya Pandey

Share Market News Today: शेयर बाजार में आज शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 67.34 अंक बढ़कर 83 हजार 306 अंक पर पहुंचा और निफ्टी भी 23.55 अंक बढ़कर 25 हजार 428 अंक पर पहुंचा। दोनों ही प्रमुख सूचकांकों ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन बाद में दोनों में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहा। गुरूवार को सेंसेक्स 170.22 अंक से गिरकर 83,239.47 पर बंद हुआ था। निफ्टी 48.10 भी गिरकर 25,405.30 पर बंद हुआ था।

इधर एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई के एसएसई कंपोजिट सूचकांक में बढ़त देखने को मिली। वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी और हांगकांग के हैंग सेंग में गिरावट देखने को मिली। हालांकि अमेरिकी बाजार साकारात्मकता के दायरे में बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 0.42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली जो 68.51 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा।

शेयर बाजार के वर्तमान हालातों को देखते हुए विशेषज्ञ कहते हैं कि निफ्टी की सीमा के तोड़ने के लिए फिलहाल कोई ट्रिगर नहीं है। निफ्टी की सीमा के भीतर कारोबार करते हुए भी बाजार में लचीलापन देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार को अमेरिका की मजबूती से समर्थन मिल रहा है। शेयर बाजार को लेकर निवेशकों का ये मानना है कि बाजार में फिलहाल उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

सेंसेक्स निफ्टी में फर्क समझ लीजिए-

सेंसेक्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1986 में हुई थी। सेंसेक्स शब्द 'Sensitive Index' का छोटा रूप है। यह 30 सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाता है जो बीएसई पर लिस्टेड होती हैं। जिनका चयन बाजार पूंजीकरण, मार्केट कैप, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सेक्टर वाइज प्रतिनिधित्व के आधार पर किया जाता है। सेंसेक्स एक इंडेक्स दिखाता है कि शेयर बाजार का रुख किस तरफ है। वहीं निफ्टी को NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स माना जाता है। जिसे 1996 में लॉन्च किया गया था। निफ्टी का नाम ‘National Fifty’ से बना है और यह NSE में सूचीबद्ध 50 बड़ी कंपनियों के शेयर प्रदर्शन पर आधारित होता है। इसमें 50 कंपनियां होती हैं, इसलिए यह सेंसेक्स की तुलना में बाजार की ज्यादा व्यापक तस्वीर दिखाता है। इसमें बैंकिंग, IT, ऑटोमोबाइल,फार्मा, समेत कई सेक्टर्स की बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं।

कौन बेहतर है - सेंसेक्स या निफ्टी?

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने-अपने तरीके से काफी महत्वपूर्ण हैं। सेंसेक्स जहां भारतीय बाजार की धड़कन माना जाता है, वहीं निफ्टी को अधिक तकनीकी और व्यापक दृष्टिकोण का इंडेक्स कहा जाता है। NSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम BSE के मुकाबले ज्यादा होता है, इसलिए निफ्टी को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच अधिक पसंद किया जाता है लेकिन घरेलू निवेशकों के लिए सेंसेक्स भी उतना ही भरोसेमंद इंडेक्स है। शेयर बाजार में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बीच निवेशक अब आगामी वैश्विक घटनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। निवेशकों की निगाहें अब 9 जुलाई पर टिकी है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ निर्णय को लेकर समय सीमा तय की है।

डिस्क्लेमर- एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है। आप किसी भी तरह का निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें और जिम्मेदारी से निवेश करें।

Next Story