Share Market News Today: आज भी तेजी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, मार्केट में निवेश को लेकर विशेषज्ञ क्यों है चिंतित, जानिए उनकी राय
Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में आज 79.20 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली आज सेंसेक्स 83,685.66 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 34.30 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली और आज निफ्टी ने 25,551.35 अंक पर शुरूआत की। शेयर बाजार में भले ही तेजी देखी जा रही है लेकिन शेयर बाजार के विशेषज्ञ अभी भी चिंतित है क्योंकि विशेषज्ञ अमेरिका में ट्रंप शासन के टैक्स कटौती बिल को लेकर उसकी स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।

Share Market News Today
Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में आज 79.20 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली आज सेंसेक्स 83,685.66 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 34.30 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली और आज निफ्टी ने 25,551.35 अंक पर शुरूआत की। शेयर बाजार में भले ही तेजी देखी जा रही है लेकिन शेयर बाजार के विशेषज्ञ अभी भी चिंतित है क्योंकि विशेषज्ञ अमेरिका में ट्रंप शासन के टैक्स कटौती बिल को लेकर उसकी स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि एशियाई बाजार स्थिर है लेकिन अमेरिकी टैक्स कटौती बिल पर अब तक संशय नजर आ रहा है। व्यापार समझौतों और नौकरियों की रिपोर्ट को लेकर अब तक किसी तरह की स्पष्टता सामने नहीं आई है। बाजार में सोमवार को विदेशी निवेशकों की बिकवाली देखी गई जिसकी वजह से बाजार अब समेकन के चरण में हैं।
बाजार में तेजी और वृद्धि का दौर तो जारी ही है साथ ही बाजार की धारणा को प्रभावित करने वाला एक बड़ा कारक अमेरिकी डॉलर की गिरावट भी है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स जो डॉलर की प्रमुख मुद्राओं के ताकत को मापता है यानी यूरो, पाउंड और येन की वृद्धि या कमी को दर्शाता है। डॉलर इंडेक्स 2025 की पहली छमाही में 10 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है जिसे 1973 के बाद अब इसे डॉलर की सबसे खराब शुरूआत माना जा रहा है। शेयर बाजार में करीब 144 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 70 शेयरों में गिरावट और 22 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया।
सेंसेक्स निफ्टी में फर्क समझ लीजिए-
सेंसेक्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1986 में हुई थी। सेंसेक्स शब्द 'Sensitive Index' का छोटा रूप है। यह 30 सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाता है जो बीएसई पर लिस्टेड होती हैं। जिनका चयन बाजार पूंजीकरण, मार्केट कैप, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सेक्टर वाइज प्रतिनिधित्व के आधार पर किया जाता है। सेंसेक्स एक इंडेक्स दिखाता है कि शेयर बाजार का रुख किस तरफ है। वहीं निफ्टी को NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स माना जाता है। जिसे 1996 में लॉन्च किया गया था। निफ्टी का नाम ‘National Fifty’ से बना है और यह NSE में सूचीबद्ध 50 बड़ी कंपनियों के शेयर प्रदर्शन पर आधारित होता है। इसमें 50 कंपनियां होती हैं, इसलिए यह सेंसेक्स की तुलना में बाजार की ज्यादा व्यापक तस्वीर दिखाता है। इसमें बैंकिंग, IT, ऑटोमोबाइल,फार्मा, समेत कई सेक्टर्स की बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं।
कौन बेहतर है - सेंसेक्स या निफ्टी?
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने-अपने तरीके से काफी महत्वपूर्ण हैं। सेंसेक्स जहां भारतीय बाजार की धड़कन माना जाता है, वहीं निफ्टी को अधिक तकनीकी और व्यापक दृष्टिकोण का इंडेक्स कहा जाता है। NSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम BSE के मुकाबले ज्यादा होता है, इसलिए निफ्टी को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच अधिक पसंद किया जाता है लेकिन घरेलू निवेशकों के लिए सेंसेक्स भी उतना ही भरोसेमंद इंडेक्स है। शेयर बाजार में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बीच निवेशक अब आगामी वैश्विक घटनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। निवेशकों की निगाहें अब 9 जुलाई पर टिकी है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ निर्णय को लेकर समय सीमा तय की है।
डिस्क्लेमर- एनपीजी न्यूज आपको सिर्फ जानकारी प्रदान कर रहा है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
