Begin typing your search above and press return to search.

Share Market News 2025: आज भी तेजी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, निवेश के पहले समझ लें बाजार का विश्लेषण

Share Market News 2025: शेयर बाजार में आज गुरूवार को भी उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनो ही आज हरे निशान पर खुले। भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशियाई शेयर मार्केट में भी तेजी का महौल देखने को मिल रहा है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की वजह से बाजार में पॉजिटिव महौल नजर आ रहा है। आज सेंसेक्स में 0.18 प्रतिशत अंक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली जिससे सेंसेक्स बढ़कर 82,905 अंक पर पहुंचा वहीं निफ्टी में भी 0.21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। निफ्टी 25,350 पर पहुंचा।

Share Market News 2025: आज भी तेजी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, निवेश के पहले समझ लें बाजार का विश्लेषण
X

Share Market News 2025 

By Supriya Pandey

Share Market News 2025: शेयर बाजार में आज गुरूवार को भी उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनो ही आज हरे निशान पर खुले। भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशियाई शेयर मार्केट में भी तेजी का महौल देखने को मिल रहा है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की वजह से बाजार में पॉजिटिव महौल नजर आ रहा है। आज सेंसेक्स में 0.18 प्रतिशत अंक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली जिससे सेंसेक्स बढ़कर 82,905 अंक पर पहुंचा वहीं निफ्टी में भी 0.21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। निफ्टी 25,350 पर पहुंचा।

मार्केट में अभी भी बनी हुई है अनिश्चितता-

शेयर मार्केट की शुरूआत आज भले ही तेजी के साथ हुई हो लेकिन भारतीय शेयर बाजार में अभी भी अनिश्चितताएं बनी हुई है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि टैरिफ का मुद्दा अभी भी सुलझा नहीं हैं इसलिए शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी रहे ऐसा कह पाना मुश्किल है। विशेषज्ञ कहते हैं कि हमें 9 जुलाई तक इंतजार करना होगा।

एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त उछाल-

जापान का निक्केई और शंघाई का कंपोजिट सूचकांक ऊपर कारोबार कर रहे हैं लेकिन दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसैंग पर अभी भी लाल निशान बना हुआ है। वही अमेरिकी बाजार भी उतार चढ़ाव के साथ बंद हुए।

अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के साथ करेंगे बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होने कहा था कि वे ईरान के साथ बैठक करेंगे। हालांकि वे देश के न्यूक्लियर प्रोगाम डिप्लोमैटिक एग्रीमेंट की जरूरतों पर संदेह जताते हुए नजर आए। ट्रंप ने ईरान के साथ बैठक करने की बात कही इस बारें में उन्होने ज्यादा जानकारी नहीं दी। अपने बयान में उन्होने ईरान के साथ एग्रीमेंट साइन करने की बात भी कही है।

इधर कच्चे तेल की कीमतों में भी हो रही बढ़ोत्तरी-

बता दें कि आज गुरूवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है क्योंकि अनेरिका में कच्चे तेल के भंडारण में उम्मीद से अधिक गिरावट देखी गई जिसकी वजह से कच्चे तेल की डिमांड अचानक बढ़ गई। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में 0.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो 67.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया वहीं WIT क्रूड में भी 0.32 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली और इसके दाम 65.13 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचे।

डिस्क्लेमर: निवेशकों को हमारी सलाह है कि किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।

Next Story