Begin typing your search above and press return to search.

Share Market Crash Today: 20 मई को बाजार में भूचाल! सेंसेक्स 872 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान, जानिए गिरावट की वजह?

Share Market Crash Today: शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (20 मई) भारी गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 872 अंक की गिरावट के साथ 81,186.44 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 261 अंक फिसलकर 24,683.90 अंक पर बंद हुआ।

Share Market Crash Today: 20 मई को बाजार में भूचाल! सेंसेक्स 872 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान, जानिए गिरावट की वजह?
X
By Ragib Asim

Share Market Crash Today: शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (20 मई) भारी गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 872 अंक की गिरावट के साथ 81,186.44 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 261 अंक फिसलकर 24,683.90 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 246 अंक की गिरावट के साथ 15,797.60 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स में आज DLF, कोल इंडिया और FSN ई-कॉमर्स नायक ने क्रमशः 2.15 फीसदी, 1.34 फीसदी और 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ONGC और यूनियन बैंक के शेयरों में भी क्रमशः 1.09 फीसदी और 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। टीटागढ़, NBCC (इंडिया), HFCL, इटरनल और ट्यूब इंडिया क्रमशः 5.15 फीसदी, 4.35 फीसदी, 4.19 फीसदी, 4.10 फीसदी और 4.06 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

क्यों हुई इतनी बड़ी गिरावट?

भारतीय शेयर बाजार में आज कई वजहों से गिरावट दर्ज हुई है।कमजोर वैश्विक संकेत, FII द्वारा 525 करोड़ रुपये की बिकवाली, जापानी बॉन्ड यील्ड में तेजी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में अनिश्चितता ने निवेशकों को चिंतित किया। अमेरिकी टैरिफ बढ़ने की चेतावनी, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, मूडीज द्वारा अमेरिकी ऋण परिदृश्य में कटौती और एशिया में बढ़ते कोविड मामलों ने बाजार में दबाव बढ़ा दिया है। निवेशकों का रुख फिलहाल सतर्क बना हुआ है।

सोना-चांदी की कीमत में हुआ मामूली बदलाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 93,058 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 94,954 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में बढ़त दर्ज हुई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story