Begin typing your search above and press return to search.

Royal Electric Vehicle: इंडिया का मात्र एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन, कमाल फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मिलेगा बैटरी में 6 साल की वारंटी...

Royal Electric Vehicle: इंडिया का मात्र एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन, कमाल फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मिलेगा बैटरी में 6 साल की वारंटी...
X
By Gopal Rao

Royal Electric Vehicle: रायपुर। रॉयल ई. वी. इंडिया का मात्र एक ऐसा इलेक्ट्रीक वाहन है, जिसकी गाड़ियों की बैटरी में 6 साल की वारंटी मिलती है। आकर्षक फीचर्स, कलर कॉम्बीनेशन, बेहतरीन लुक और प्रीमियम क्वालिटी के साथ, 90 से 160 कि.मी. रेंज की गाड़ियाँ उपलब्ध है।

रॉयल ई.वी. की सभी गाड़ियों में हाई क्वालिटी LFP बैटरीयों का इस्तेमाल किया गया हैं, जिसकी लाईफ साईकल कम से कम 2000 साईकल हैं, जबकि लीथियम आयन बैटरी जो कि आज देश की अन्य बड़ी कम्पनीयों उपयोग में ले रही हैं, उसकी लाईफ साईकल ज्यादा से ज्यादा 300 से 700 साईकल होती हैं। LFP बैटरी में मौजूद फास्फेट बैटरी को गर्म होने से रोकता हैं।


जिससे बैटरी में आग लगने की संभावना नहीं है, और बैटरी की लाईफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। रॉयल ई. वी की सभी गाड़ियों की बैटरी मोबाईल से कनेक्ट किया जा सकता है। सभी गाड़ियों में रिमोट की एंदी, रिवर्स गेयर यूएसबी चार्जर, टयूबलेस टायर, इमरजेंसी सिस्टम दिया गया हैं। पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए गाड़ी की बैटरीयों में सभी गैर विषैला पदार्थ उपयोग किये गये है।

रॉयल ई.वी की गाड़ियों नारायणी इंटरप्राईजेस, देवपुरी, रायपुर में खरीदी जा सकती है. साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति रॉयल ई. वी. के साथ जुड़कर व्यापार करना चाहते है तो वो भी नारायणी इंटरप्राईजेस (रॉयल ई.वी.) में संपर्क कर सकते हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story