Begin typing your search above and press return to search.

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के विद्यार्थियों का औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण...

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के विद्यार्थियों का औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण...
X
By Gopal Rao

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के एक अग्रगामी पहल के अन्तर्गत बी.बी.ए. बी.सी.ए., बी.एस.सी. (कम्प्यूटर सांइस) कर रहे छात्रों को आज जायसवाल निको स्टील प्लान्ट, रायपुर में एक समग्र शिक्षात्मक औद्योगिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को स्टील उद्योग के जटिल कार्यों की समझ प्रदान करना है। इस भ्रमण से ग्लोबल अर्थ में औद्योगिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण वास्तविक अनुप्रयोगों तथा सीखने के वास्तविक दृस्टिकोणों को समझने में सहायता मिली। एकीकृत स्टील प्लान्ट के विशषेज्ञों द्वारा विभिन्न विभागों, स्टील उत्पादन, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के गतिविधियों की जानकारी दी गई। छात्रों ने इस औद्योगिक भ्रमण में सीधे संयंत्र में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त किया तथा छात्रों ने नवीनतम प्रौद्योगिक दृष्टिकोण व नए औद्योगिक अनुभवों को महसुस किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने इस पहल के लिए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को इस औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से उनके अध्ययन क्षेत्र में व्यापक दृस्टिकोणों विकसित करना। ऐसे भ्रमण से छात्र अपने करियर को नई ऊचाईयां दे सकते हैं। अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story