Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024: अपना बिजनेस शुरू करने के लिए केंद्र सरकार देगी 10 लाख रुपए तक का लोन, 20% तक की सब्सिडी का भी फायदा, जान लें योजना की खास बातें
केंद्र सरकार शिक्षित बेरोजगारों को अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन देती है। आइए जानते हैं योजना की खास बातें, पात्रता शर्तें और आवेदन का तरीका...
रायपुर, एनपीजी डेस्क। केंद्र सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्थायी स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए साल 1993 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) की शुरुआत की थी। ये योजना बिजनेस और सर्विस सेक्टर में अपना व्यापार शुरू करने के लिए लोगों को आर्थिक सहायता देती है।
PMRY का लक्ष्य छोटे व्यवसायों की स्थापना करना है। छोटे उद्योग (SSI) का उद्देश्य स्थानीय संसाधनों का उपयोग करना, उत्पादन के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना होता है। ये उद्योग और स्थानीय बाजार से लाभ कमाते हैं।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिलाओं और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को प्राथमिकता दी जाती है। आवेदकों द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय की कुल लागत 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक के लिए उम्र का क्राइटेरिया
प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) में आवेदन करने के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल उम्र होनी चाहिए। उत्तर-पूर्वी राज्यों के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है और SC/ST वर्ग और महिलाओं के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है।
स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओं को लोन की सुविधा
पीएम रोजगार योजना अपना रोजगार शुरू करने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओं को लोन प्रोवाइड करती है। आप योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। आप जिस तरह का उद्योग लगाना चाहते हैं, उसी के मुताबिक लोन दिया जाता है। अपना बिजनेस शुरू करने की चाह रखने वाला कोई भी भारतीय नागरिक केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकता है। सरकार बिजनेस सेटअप करने के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दरों पर 10 लाख रुपये तक का लोन (Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana 2024) उपलब्ध कराती है।
लोन चुकाने के लिए 3 से 7 साल का समय
ब्याज की बात करें, तो लोन (Pradhan Mantri Rojgar Yojana Loan 2024) राशि के अनुसार 12% से 15.5% तक ब्याज दर निर्धारित है। हालांकि इसमें समय-समय पर बदलाव भी होता है। PMRY नियमों के तहत, बिजनेस शुरू होने के बाद लोन का रीपेमेंट करने के लिए बैंक की ओर से 3 से 7 साल का समय दिया जाता है। इसमें 10% से 20% तक की सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है।
- योजना का नाम- Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024
- उद्देश्य- सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए 5 लाख से 50 लाख तक का लोन प्रोवाइड कराना
- शुरुआत- ये योजना 15 अगस्त 1993 को शुरू की गई थी।
- आवेदन- ऑनलाइन और ऑफलाइन (CSC द्वारा )
- आधिकारिक वेबसाइट: PMEGP
- लक्ष्य- युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण देना
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष हो।
- आवेदक कम से कम 8वीं कक्षा पास हो।
- अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाती है।
- आवेदक के परिवार की सालाना इनकम ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- पहले से कोई स्वरोजगार व्यवसाय नहीं चल रहा होना चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ जैसे- राशन कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए)
- दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र देना होगा
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट्स (10वीं पास प्रमाण पत्र)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- प्रस्तावित प्रोजेक्ट प्रोफाइल की एक कॉपी
- अनुभव, योग्यता और अन्य सर्टिफिकेट
- जन्मतिथि का प्रमाण (SSC सर्टिफिकेट या स्कूल TC)
- MRO (मंडल रेवेन्यू ऑफिसर) के द्वारा जारी इनकम सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री रोजगार योजना की विशेषताएं
प्रधानमंत्री रोजगार योजना यानी PMRY केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है। अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए 15-20 दिनों के लिए लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का प्रमुख निकाय लघु, ग्रामीण और कृषि उद्योग मंत्रालय के तहत विकास आयुक्त है। आयुक्त/ निदेशक उद्योग देश के चार महानगरों को छोड़कर राज्य स्तर पर इस योजना को लागू करते हैं। हर तिमाही, राज्य स्तरीय PMRY समिति योजना की प्रगति की मॉनिटरिंग करती है। इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसियां देश के महानगरीय शहर हैं। छोटे चाय बागानों, मछली पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन और बागवानी के क्षेत्रों को योजना के माध्यम से बढ़ावा दिया जाता है। लाभार्थी के व्यवसाय की शुरुआत के लिए आसान समान मासिक किस्तें (EMI) हैं।
योजना की खास बातें
- 18 से 35 वर्ष के सभी साक्षर लोगों के लिए
- शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास
- ब्याज दर- सामान्य
- भुगतान का समय- मोराटोरियम पीरियड के बाद 3 से 7 साल तक।
- पारिवारिक इनकम- लाभार्थी और पत्नी व उसके माता-पिता की कुल इनकम 40 हजार प्रतिमाह से अधिक न हो।
- निवास- 3 साल से अधिक उस स्थान का निवासी।
- आवेदक किसी भी नेशनलाइज्ड फाइनेंशियल संस्थान/ बैंक/ सहकारी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- 1 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
- आरक्षण- SC/ST, महिलाएं
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो इस तरह से हैं-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आयु सीमा 35 साल से बढ़ाकर 45 साल कर दी गई है।
- योजना के तहत शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा से घटाकर 8वीं कक्षा तक कर दी गई है।
- प्रति प्रोजेक्ट लागत की अधिकतम सीमा भी 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक कर दी गई है।
- योजना कृषि और संबद्ध गतिविधियों को कवर करेगी और प्रत्यक्ष कृषि कार्यों को शामिल करेगी।
- प्रति समूह को अधिकतम 5 लाख रुपये तक मिल सकते हैं
- भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों में आयु सीमा 40 वर्ष तक बढ़ाई गई है।
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए राहत
- 15% की दर से सब्सिडी अधिकतम 15 हजार रुपए।
- 2 लाख रुपए तक की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए सहायता।
- मार्जिन परियोजना की लागत का 5% से 12.5% तक हो सकती है।
PMRY का लाभ लेने के लिए इस तरह से करें आवेदन
- सबसे पहले आप PMRY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर दें।
- फॉर्म को उस बैंक में सबमिट करें, जो PMRY के तहत आता है।
- इसके बाद बैंक आपके आवेदन और सभी Documents का सत्यापन करेगा।
- इसके बाद संबंधित बैंक आपसे एक हफ्ते में संपर्क करेगा।
- एक बार आवेदन और दस्तावेजों का Verification हो जाने पर बैंक Pradhan Mantri Self-Employment Scheme के तहत आपका व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन Approval कर देगा।
- अब आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।
आवेदकों को ट्रेनिंग
योजना के तहत आवेदकों को 15-20 दिनों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनके व्यवसाय शुरू होकर व्यवस्थित हो जाएं।