Begin typing your search above and press return to search.

Post Office Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा भारी फायदा, जानें शर्तें

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलकर आप अपने पैसों को सही जगह पर निवेश कर सकते हैं। आइए इसमें खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया हम आपको बताएं, साथ ही कौन लोग इनमें खाता खोल सकते हैं और क्या दस्तावेज चाहिए, कितनी ब्याज दरें मिलेंगी, हम ये भी आपको बताएंगे।

Post Office Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा भारी फायदा, जानें शर्तें
X
By Pragya Prasad

रायपुर। पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलकर आप अपने पैसों को सही जगह पर निवेश कर सकते हैं। इसकी भारत सरकार द्वारा स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत नियमित रूप से बदली जाती हैं। वर्तमान में इस अकाउंट पर अधिकतम ब्याज दर 5 साल के लिए 7.50% है। एक साल के लिए 6.90%, 2 साल के लिए 7.00%, 3 साल के लिए 7.10% है।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के लाभ

  • जोखिम का शून्य प्रतिशत चांस यानी सुरक्षित निवेश।
  • पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अकाउंट खोला जा सकता है।
  • टैक्स (TDS) अर्जित ब्याज पर नहीं लगाया जाता है।
  • 5 साल के लिए किए गए डिपॉजिट ITR फाइल करते समय सकल वेतन से टैक्स कटौती ले सकते हैं। (U/S 80C के अनुसार 1.5 लाख रुपए प्रति वित्तीय वर्ष)।
  • डिपॉजिट अकाउंट को सिंगल या ज्वॉइंट रूप से किया जा सकता है।
  • एक डाकघर से दूसरे में आसान ट्रांसफर।
  • किसी भी पोस्ट ऑफिस में एक से अधिक फिक्स्ड डिपॉजजिट अकाउंट खोले जा सकते हैं।
  • अकाउंट खोलने के बाद भी कोई व्यक्ति नॉमिनी जोड़ सकता है।

पोस्ट ऑफिस FD का प्री-मैच्योर विड्रॉल

एफडी मैच्योर होने से पहले अकाउंट से पैसों को निकालने को प्री-मैच्योर विड्रॉल कहते हैं। अकाउंट खोलने की तारीख से 6 महीने के बाद प्री- मैच्योर विड्रॉल की अनुमति है। अगर अकाउंट खोलने की तारीख से 6 से 12 महीने की अवधि के बीच विड्रॉल किया जाता है, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की दरों के अनुसार ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का एक बड़ा फायदा यह है कि अर्जित ब्याज पर टैक्स (TDS) नहीं काटा जाता है। इससे निम्न-आय वर्ग को लाभ मिलता है। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय कोई व्यक्ति आयकर अधिनियम, 1961 की कटौती u / s 80C का क्लेम करने के लिए पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉज़िट को अपने निवेश में जोड़ सकते हैं। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए की टैक्स कटौती का लाभ भी लिया जा सकता है।

Post Office Fixed Deposit खोलने के लिए पात्रता

  • उम्र कम से कम 18 साल हो।
  • नाबालिग अभिभावक की देखरेख में खाता खोल सकता है, लेकिन आयु 10 साल से अधिक हो।
  • नाबालिग की ओर से कानूनी अभिभावक
  • ज्वॉइंट अकाउंट 3 सदस्यों के साथ खोला जा सकता है

पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • फोटो पहचान प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पता प्रमाण जैसे- बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (2 या अधिक)

पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट इस तरह से ऑनलाइन तरीके से खोलें

  • अकाउंट खोलने की सुविधा इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है ।
  • हकों को पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं की सुविधा दी गई है, जिसके तहत विभिन्न डाकघरों के भीतर फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन FD खोलने के लिए ये दस्तावेज चाहिए
  • एक वैध एक्टिव सेविंग अकाउंट
  • पैन कार्ड
  • वेरिफाइड KYC डॉक्यूमेंट
  • एक्टिव DOP ATM या डेबिट कार्ड
  • वैध मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी

ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट खोलने का प्रोसेस

  • रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोस्ट ऑफिस ई-बैंकिंग (https://ebanking.indiapost.gov.in) पर लॉग-इन करें
  • General Services पर क्लिक करें
  • Service Request खोजें और उसी को खोलें
  • New Request विकल्प का उपयोग करके टाइम-डिपॉजिट अकाउंट खोलने का आवेदन करें
  • प्रोसेस को पूरा करने के लिए अगले चरणों का पालन करें।

अकाउंट ऑफलाइन खोलने का प्रोसेस

  • पोस्ट ऑफिस की किसी भी नजदीकी डाकघर में जाएं।
  • यहां कर्मचारी आपको पूरी प्रक्रिया बताकर खाता खुलवाएंगे।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें।
  • अकाउंट खुलने पर रसीद जरूर लें।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story