Begin typing your search above and press return to search.
PM Mudra Loan Update: पीएम मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन, Tarun Plus कैटेगरी की पूरी जानकारी
PM Mudra Yojana update: Tarun Plus कैटेगरी के तहत ₹20 लाख तक का बिजनेस लोन। जानें पात्रता, कैटेगरी, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया जानिए।

PM Mudra Loan Update: भारत में स्टार्टअप और छोटे कारोबार तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन पूंजी की कमी कई बार आगे बढ़ने में बाधा बनती है। ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन सीमा बढ़ाया जाना छोटे उद्यमियों के लिए एक अहम बदलाव माना जा रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में मुद्रा योजना के तहत अधिकतम लोन सीमा बढ़ाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद योजना के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया, जिसके तहत अब योग्य लाभार्थी ₹20 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं। पहले यह सीमा ₹10 लाख थी।
Tarun Plus के तहत ₹20 लाख तक का लोन: क्या बदला
मुद्रा योजना में नई Tarun Plus कैटेगरी जोड़ी गई है। इसके तहत ₹10 लाख से ₹20 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि यह सुविधा सभी नए आवेदकों के लिए नहीं है।सरकार के अनुसार, Tarun Plus लोन उन्हीं उद्यमियों को मिलेगा जिन्होंने पहले Tarun कैटेगरी के तहत लिया गया लोन समय पर और सफलतापूर्वक चुकाया हो। इसका उद्देश्य उन छोटे कारोबारियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है जिनका बिजनेस ट्रैक रिकॉर्ड संतोषजनक रहा है और जो अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं।
2015 से अब तक: योजना का दायरा
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। इसका मकसद non-corporate और non-agriculture सेक्टर के छोटे कारोबारियों को औपचारिक बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था।
सरकारी आंकड़ों (PMMY डेटा) के मुताबिक, अप्रैल 2025 तक इस योजना के तहत करीब 52.37 करोड़ लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं और ₹33.65 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई है। यह योजना देश के सबसे बड़े माइक्रो-फाइनेंस सपोर्ट सिस्टम्स में से एक मानी जाती है।
मुद्रा लोन की चार कैटेगरी
मुद्रा योजना के तहत लोन चार श्रेणियों में दिया जाता है:
Shishu Loan: ₹50,000 तक
Kishor Loan: ₹50,000 से ₹5 लाख तक
Tarun Loan: ₹5 लाख से ₹10 लाख तक
Tarun Plus Loan: ₹10 लाख से ₹20 लाख तक
सरकार ने स्पष्ट किया है कि Tarun Plus का लाभ केवल उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जिनका पिछला लोन रिकॉर्ड संतोषजनक रहा हो।
गारंटी और ब्याज दर से जुड़ी बातें
Shishu लोन के लिए किसी तरह की गारंटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं होती और आम तौर पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाती। अन्य कैटेगरी में शर्तें संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था के नियमों पर निर्भर करती हैं।
ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों और उधारकर्ता की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती हैं। दरें बैंक की आंतरिक नीति और रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क (EBLR) से जुड़ी हो सकती हैं।
कौन कर सकता है आवेदन, क्या होंगे जरूरी दस्तावेज
मुद्रा लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और उसका कोई बैंक डिफॉल्ट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
आवेदन के लिए आम तौर पर ये दस्तावेज मांगे जाते हैं:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बिजनेस प्लान
KYC और आय से जुड़े दस्तावेज
कहां और कैसे करें आवेदन
मुद्रा लोन के लिए आवेदन नजदीकी बैंक, NBFC या माइक्रो-फाइनेंस संस्थान के जरिए किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। योजना से जुड़ी आधिकारिक जानकारी और प्रक्रिया के लिए सरकार की वेबसाइट mudra.org.in देखी जा सकती है।
अगर आपने पहले Tarun कैटेगरी के तहत मुद्रा लोन लिया है और समय पर चुकाया है, तो Tarun Plus के तहत ₹20 लाख तक के लोन के लिए पात्रता की जानकारी अपने बैंक से जरूर कन्फर्म करें। आवेदन से पहले बैंक-वार शर्तें और ब्याज दरें समझना जरूरी है।
Next Story
