PM Kisan Samman Nidh Farmer Registry Mandatory: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, रजिस्ट्री नहीं कराने पर लाभ से हो सकते हैं वंचित
PM Kisan Samman Nidhi Me Farmer Registry Anivarya : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य (Farmer Registry Mandatory) कर दिया गया है। चाहे किसान पहले से इस योजना का लाभ ले चुका हो या नया लाभार्थी बनना चाहता हो, बिना पंजीकरण के इस योजना से मिलने वाला लाभ रोका जा सकता है।

PM Kisan Samman Nidhi Me Farmer Registry Anivarya : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य (Farmer Registry Mandatory) कर दिया गया है। चाहे किसान पहले से इस योजना का लाभ ले चुका हो या नया लाभार्थी बनना चाहता हो, बिना पंजीकरण के इस योजना से मिलने वाला लाभ रोका जा सकता है।
जल्द किया जाएगा 20वीं किस्त का वितरण
राजकीय कृषि बीज भंडार गुरसहायगंज के प्रभारी संतोष कुमार ने मंगलवार को कृषि केंद्र पर आए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Ki 20 Kist) का वितरण जल्द किया जाएगा, लेकिन इसके लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होना अनिवार्य है।
बिना रजिस्ट्री वंचित रह सकते हैं किसान
संतोष कुमार ने बताया कि बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के पिछली किस्तों का लाभ लिया है, लेकिन अब तक फार्मर डेटाबेस में पंजीकरण नहीं कराया है। सरकार अब लाभार्थियों के डेटा को सतर्कता के साथ अपडेट कर रही है, ताकि केवल योग्य और वास्तविक किसानों को ही अनुदान मिल सके। उन्होंने किसानों को आगाह किया कि यदि उन्होंने समय रहते रजिस्ट्री नहीं करवाई तो उन्हें अगली किस्त से वंचित होना पड़ सकता है। रजिस्ट्री के लिए किसान अपने निकटवर्ती कृषि बीज भंडार, CSC केंद्र या राजकीय कृषि कार्यालय जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
निशुल्क मिनी किट का भी उठाएं लाभ
केंद्र प्रभारी ने यह भी बताया कि किसानों को मूंग, उर्द, मक्का और बाजरा जैसी फसलों की मिनी किटअनुदान निशुल्क दी जा रही है। इसका उद्देश्य किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराकर बेहतर फसल उत्पादन को बढ़ावा देना है।
रोजाना 20-30 किसानों की हो रही रजिस्ट्री
सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवपाल सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है और रोजाना 20 से 30 किसान रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान अभी तक प्रक्रिया से बाहर हैं, उन्हें जल्द से जल्द आगे आकर रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए।
अभी अंतिम तिथि तय नहीं, लेकिन देर न करें
ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार दुबे ने जानकारी दी कि फिलहाल पोर्टल पर अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन एक बार तिथि घोषित हो जाने के बाद रजिस्ट्री न कराने वाले किसान सरकारी योजना से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से आग्रह किया कि समय रहते फार्मर रजिस्ट्री कराकर पीएम किसान योजना की किस्त और अन्य कृषि अनुदानों का पूरा लाभ उठाएं।
